https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 4 जुलाई 2018

115 वर्षीय लाल गिरी फक्कड बाबा ने त्यागा शरीर, निकाली गई अंतिम शोभायात्रा



अनूपपुर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम धरहरकला में स्थित गणेश आश्रम 115 वर्षीय श्री लाल गिरी फक्कड दास बाबा ने 3 जुलाई की शाम 6 बजे अपना मानव शरीर त्याग दिए। वहीं बाबा फक्कडदास ने गणेश आश्रम में वर्षो से विभिन्न धार्मिक आयोजन कराते आए है, जिससे आसपास के लोगो में बाबा के प्रति अस्था रही है। वहीं बाबा मेकेलश्वर गणपति ने धरहकर कला गणेश आश्रम में लगातार धार्मिक आयोजन कर लोगो को आस्था में जोडकर रखे जहां पवित्र नगरी अमरकंटक दर्शन करने वाले श्रद्धालु व पर्यटक भी गणेश आश्रम व बाबा मेकेलेश्वर गणपति के दर्शन किए बिना वापस नही जाते, वहीं आश्रम को आसामजिक तत्वो द्वारा कब्जा किए जाने का विरोध में लगातार करते रहे है। जिसमें महंत लाल गिरी फक्कड बाबा ने डीजीपी भोपाल से भी लिखित शिकायत कर मेकेलेश्वर गणपति धरहर कला गणेश आश्रम राजेन्द्रग्राम में गजेडी एवं नसेडी का अड्डा बना हुआ है। जहां शिकायत में उन्होने आश्रम को हडपने के तथा चरस, आफीम एवं गांजा पीने वाले आसामजिक तत्वो के खिलाफ शिकायत एवं विरोध करने पर जान से मरने की धमकी का खतरा भी बताया था। इतना ही नही बाबा ने बताया के मेरे नाम से कुछ लोगो द्वारा पोस्टर व बैनर बनाकर मंदिर जीर्णोद्धार के लिए चंदा में एकत्रित कर रहे है। जिनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए आसामजिक तत्वो को हटाने की मांग की गई थी। फक्कडदास लाल गिरी बाबा के देह वासन होने पर आसपास में लोगो में शोक का माहौल व्याप्त है।
भव्य शोभा यात्रा से दी अंतिम विदाई

बाबा फक्कड दास लालगिरी महराज के देहवासन के बाद उनकी शोभा यात्रा बडे ही धूमधाम से निकाली गई। यह शोभा यात्रा बहगड आश्रम परिषर से निकलकर बसनिहा, राजेन्द्रग्राम होते हुए दुर्गा मंदिर प्रांगण तक आई एवं बाबा लालगिरी महराज को आश्रम परिषर में ही समाधि दी गई। लालगिरी महराज की शोभा यात्रा में सैकडो जन शामिल हो कर श्रद्धांजलि दी गई। जिनमें ब्रजनाथ सिंह, राजेश अग्रवाल, लल्ला गुप्ता, दिल्लू गुप्ता, भारत गुप्ता, पुष्पेंद्र रजक, हनुमान मंदिर के पुजारी, गणेश मंदिर के पुजारी सौरभ श्याम, गजेंद्र रजक सहित सैकडो लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...