https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 11 जुलाई 2018

वार्ड १३ में सफाई व कॉलोनी में पानी भरे होने की कि लिखित शिकायत

कोतमा। सरदार वल्लभ भाई पटेल सेवक समिति कोतमा द्वारा कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक १३ में साफ-सफाई की अव्यवस्थाओं एवं बरसात का पानी कॉलोनी में भर जाने पर पार्षद आदित्य कुमार सोनी को लिखित शिकायत कर समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की गई। जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल समिति ने वार्ड क्रमांक १३ की समस्याओं को अवगत कराते हुए बताया कि वार्ड में नियमित साफ-सफाई नही होने के कारण वार्ड में चारो ओर फैली गदंगी एवं पेड पौधो व झाडियां उग गई है जिससे जहरीले जीवो का खतरा बना हुआ है, वहीं एसईसीएल बस स्टॉप बनारसी सिंह के मकाने के पास बरसात का पानी जमा हो जाता है जिसके कारण यहां से निकलने वाले राहगीरो को आवागमन करने में भारी मशक्कत करनी पड़ती है, वहीं पुराने स्टॉप क्वाटर से मीरा खदान एवं शिव मंदिर जाने वाले घुमाव वाले मार्ग में बरसात का पानी भरा रहता है जहां पर गिट्टी व मुरूम आदि डालकर सड़क के किनारो को भरे जाने एवं बरसात के मौसम में फैलने वाली मलेरिया, डेंगू आदि बीमारियों से वार्डवासी बच सके तथा आने जाने वालों के लिए रास्ता सुगम हो सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...