7 दिन में मांगो पूरी नही होने
के आश्वासन पर आंदोलन स्थगित
अनूपपुर। एसईसीएल हसदेव
क्षेत्र के कुरजा कॉलरी द्वारा भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही के बाद प्रभावित कृषको
को मुआवजा व नौकरी नही दिए जाने तथा लगातार आश्वासन के बाद भी कोई कार्यवाही नही होने
पर ११ जुलाई को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ ग्राम कुरजा, परसापानी, पडरी, रेउंदा, दलदल, भालुगोदार के
किसानों कुरजा कॉलरी के गेट को पूर्णत: बंद कर अपनी मांगों को मनवाने पर अडे रहे।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 4 मागों को लेकर अनुभिवागीय अधिकारी कोतमा को
ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सभी ग्रामो के किसानों ने अपनी निजी आराजी भूमिगत खदान
में डिप्लेयरिंग कार्य से प्रभावित किसानों को मुआवजा एवं रोजगार दिए जाने, कोयला खदान में
कार्यरत ठेका श्रमिकों का नियमितिकरण किए जाने, ठेका श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान
बैंकों के माध्यम से एवं ठेका श्रमिकों की पीएफ राशि श्रमिकों के खाते में दिए
जाने की मांगो को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा सैकडो प्रभावित किसानो ने
ज्ञापन सौंपा। वहीं कॉलरी का मेन गेट बंद होने की सूचना पर एसडीएम कोतमा व नगर
निरीक्षक बिजुरी अरूण पांडेय दलबल के साथ पहुंच प्रभावित किसानों व कॉलरी
अधिकारियों से चर्चा कर समस्या निराकरण करने के लिए 7 दिवस का समय की मांग की। जिस
पर किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें