https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

विद्युत कर्मचारियों का योग शिविर १७ से



अनूपपुर। म.प्र. विद्युत वितरण कं. प्रा. लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री प्रमोद कुमार गेडाम के दिशा निर्देश पर जिले के सभी विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों का तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण १७ जुलाई मंगलवार से प्रात: ५.३० से ७.३० बजे तक स्व-सहायता भवन अनूपपुर में शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। जहां शिविर में पतंजलि योग प्रभारी जय प्रकाश नारायण शर्मा द्वारा योग का प्रशिक्षण देगे। जिसके लिए समस्त विद्युत अधिकारी एवं कर्मचारियों से योग प्रशिक्षण प्राप्त करने उपस्थित होने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...