https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

बिजुरी में पदस्थ चिकित्सक को वापस करने की मांग को नगरवासियों कलेक्टर सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर हाल के दिनों में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में डॉक्टरों की कमी को लेकर नगरवासियों द्वारा कोतमा बंद के किए गए आह्वन तथा स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा बिजुरी में पदस्थ चिकित्सक मनोज सिंह का तत्काल स्थानांतरण बिजुरी से कोतमा किए जाने के आदेश के  विरोध में शुक्रवार ६ जुलाई को बिजुरी नगरवासियों ने नाराजगी जताते हुए कलेक्टर पी अनुग्रह को ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में नगरवासियों ने बताया कि 4 जुलाई को संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं म.प्र.ने बिजुरी में पदस्थ चिकित्सक मनोज सिंह को कोतमा स्थानांतरित कर दिया है उसे यथावत किया जाए। कोतमा आंदोलन में विधानसभा क्षेत्र में डॉक्टरों की कमी के बावजूद बिजुरी से कोतमा स्थानांतरण किया जाना असंवेदनशील है। जबकि मुख्यमंत्री ने पूर्व में घोषणा करते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने की घोषणा की थी। लेकिन बिजुरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आजतक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्नयित नहीं हो सकी है। बिजुरी सर्वाधिक ओपीडी वाला स्वास्थ्य केन्द्र है। भवन पर्याप्त है, चिकित्सीय आवास की सुविधा है बावजूद उन्नयन में विलम्बता बरती जा रही है। ज्ञापनकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि 5 दिनों के अंदर समस्याओं का निराकरण नहीं किया जाता है तो बिजुरी में भी कोतमा की भांति बाजार बंद और आमरण अनशन करने नगरवासी बाध्य होंगे। हालांकि कलेक्टर ने तत्काल सीएमएचओ से मनोज सिंह को यथावत रहने के निर्देश दिए हैं।
हिदुस्थान समाचार/राजेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सर रिसोर्ट एंड फन सिटी वॉटर पार्क में फिर एक मौत, सुरक्षा पर सवाल

एक वर्ष में दो युवकों की मौतें, एक डूबने से तो दूसरी करंट  अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सकरा स्थित सर रिसोर्ट एंड फन सिटी वॉट...