https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

नजूल की जमीन में संचालित अवैध तरीके से संचालित शराब दुकान हटाने एसडीएम ने दिए पांच दिनों की मोहल्लत

अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक अधिकारियों ने की कार्रवाई
अनूपपुर राजेन्द्रग्राम मुख्यालय से सटे बस स्टैंड के पास नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से संचालित शराब दुकान तथा स्टैंड के पीछे क्रीडा परिसर के लिए चयनित शासकीय जमीन पर बढ़े अतिक्रमण तथा पटवारी आवासीय परिसर में अवैध तरीके से निवास कर रहे अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मंगलवार की दोपहर एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। जिसमें नजूल की जमीन पर संचालित शराब दुकान के अवैध तरीके से संचालन पर एसडीएम ने तत्काल जमीन को खाली कर अन्यत्र संचालित करने के निर्देश दिए। जिसमें शराब दुकान संचालक की अपील पर मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक सप्ताह की मोहल्लत मांगी। लेकिन एसडीएम के बालागुरू ने मंगलवार की शाम तक ही शराब दुकान हटाने के निर्देश दिए। जिसे बाद में आबकारी विभाग के अधिकारियों की अपील पर ५ दिनों की मोहल्लत दी। साथ ही चेतावनी दी कि अगर दुकान नहीं हटाए गए तो दुकान को सील कर दिया जाएगा। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने बस स्टैंड के पीछे चयनित खेल मैदान की जमीन पर बने आधा दर्जन से अधिक अतिक्रमण सहित आसपास के घरों में निवास करने वाले लोगों द्वारा बढ़ाई गई बाडिय़ों को भी हटाने की कार्रवाई की। जेसीबी मशीन से शासकीय जमीन को खाली कराया गया। जबकि तहसीलदार पंकज नयन तिवारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओं दस्ता ने पटवारी आवासीय परिसरों में निवासरत अन्य विभागीय कर्मचारियों व अन्य स्थानीय लोगों को खाली कराकर राजस्व विभाग के कर्मचारियों के निवास करने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान एसडीएम, तहसीलदार,कानूनगो सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...