https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

बिजली करंट की चपेट में आए किराना व्यवसायी की मौत,

 टुल्लू पम्प कनेक्शन जोडऩे के दौरान हुआ हादसा


अनूपपुर नगरपालिका अनूपपुर वार्ड क्रमांक 8 सब्जी मंडी एवं किराना व्यवसायी ६५ वर्षीय मुन्नालाल गुप्ता की मौत बिजली करंट से सोमवार की रात लगभग 8 बजे हो गई। परिजनों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मुन्नालाल गुप्ता घर में पानी भरने टुल्लू पम्प चलाने बिजली के प्लग को लगा रहा था, तभी पैर गीला होने के कारण प्लग तक आई बिजली पानी के सम्पर्क में आकर उसके शरीर में फैल गई, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर मंगलवार की सुबह पीएम उपरांत परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...