https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 1 जुलाई 2018

ओव्हर लोड वाहनो पर नही होती कार्यवाही,बिना परमिट एवं फिटनेस दौड रही स्कूल बस

अनूपपुर जिले में ओव्हर लोड वाहनो को खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा खुली छूट दी गई है, जिसके कारण यात्री बस, ओव्हर लोड ट्रक व अन्य भारी वाहन अपनी निर्धारित क्षमता से दोगुना समान लोड सड़को पर फर्राटे मार रहे है। वहीं नए शिक्ष सत्र में नगर के स्कूली बसो में नौनिहालो को क्षमता से अधिक बैठाकर उन्हे घर से विद्यालय तक पहुंचाया जा रहा है। जमुना कॉलरी भालूमाडा से होते हुए कोतमा के स्कूलों में बच्चें को लाने ले जाने का कार्य जारी है। जिसमें एक बच्चे का 900 रूपए प्रतिमाह किराया स्कूल प्रबंधन द्वारा लिया जाता है, बावजूद बस में बच्चो की संख्या अधिक हो जाने से उन्हे बस में खडे होकर जाना पड़ता है।
दुर्घटनाओं की बनी आशंका
स्कूली बसों में क्षमता से अधिक बच्चो को घर से स्कूल व स्कूल से घर तक छोडने में लगे हुए है, वहीं कई स्कूल बसे बिना फिटनेस, परमिट के है। बावजूद इसके परिवहन विभाग की उदासीनता के कारण इन बसो में न तो नियमित जांच होती है और ना ही कार्यवाही। जिसके कारण जर्जर स्कूली बसो के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है।
इनका कहना है
अभियान चलाते हुए सभी स्कूल बसो के दस्तावेजो की जांच करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

विजेन्द्र मिश्रा, जिला यातायात प्रभारी अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...