कोतमा। नगर पालिका कोतमा क्षेत्र मे नलजल योजना के तहत नगरवासियो को पेयजल की
सुविधा मुहैया कराने के लिए नगर के 1 से 15 वार्डो मे १८ करोड की लागत से पाईप लाईन का
विस्तार कर केवई नदी के पास बने डेम एवं फिल्टर प्लांट का निर्माण कराया गया, लेकिन पाईप लाइन विस्तार के दौरान कुछ वार्डो
मे रेलवे क्रासिंग होने के कारण रेलवे से अनुमति की कार्यवाही चल रही है, जिसके कारण बरसात के दिनो मे ठेकेदार द्वारा
खोदे गए गड्ढो मे गिरकर घायल हो रहे है। वही कई वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो
चुके है। नगर के वीडियो मोड के पास से मुखर्जी चौक तक बाजार क्षेत्र मे ठेकेदार
द्वारा पाईप लाईन विस्तार के लिए पिछले 14 माह से सडक के किनारे खुदाई तो कर दी गई, लेकिन अब तक पाईप लाईन नही बिछाया गया, जिसके कारण नगरवासियों में काफी रोष है।
इनका कहना है
ठेकेदार को निर्देशित कर सडक को व्यवस्थित कराने ठेकेदार को निर्देशित किया
जाएगा।
मोहनी वर्मा, नपाध्यक्ष कोतमा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें