https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 1 जुलाई 2018

खाना पकाते समय नवविवाहिता महिला आग से झुलसी, गम्भीर हालत में उपचार के लिए रेफर

अनूपपुर। भालूमाड़ा थानांतर्गत बम्हनी गांव में शुक्रवार की रात खाना पकाने के दौरान २१ वर्षीय नवविवाहिता पूजा पटेल पति रब्बू पटेल आग की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गई। जिसे परिजनों ने गम्भीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से अन्यत्र के लिए रेफर कर दिया। बताया जाता है कि पूजा पटेल रात १०.३० बजे घर में पति के लिए सब्जी बनाने की तैयारी कर रही थी। जहां चूल्हे में कैरोसिन तेल डाला तो कुछ कैरोसिन तेल का अंश आसपास के जमीन पर भी छलक गया। इसी दौरान वह चूल्हे में आग जलाकर चटनी पकाने टमाटर लेने चूल्हे के उलटी दिशा में धूमी। इसी दौरान चूल्हे के आसपास गिरे कैरोसिन तेल के अंश में आग भभक गई और पूजा के साड़ी में पकड़ ली। आग के साड़ी में लगते ही महिला चीख-पुकार मचाते परिजनों की ओर दौड़ लगाई। लेकिन तबतक आग पूरी तरह साड़ी में लिपट गई। परिजनों ने किसी प्रकार आग को बुझाया, तबतक महिला बुरी तरह झुलस गई। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...