https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 1 जुलाई 2018

संबल योजनांतर्गत बिजली बिल के सरलीकरण एवं बिल माफी हेतु विशेष शिविर आज

अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि. क. लि. प्रमोद गेदाम ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के मासिक बिलो को सरल करने हेतु सरल बिजली बिल योजना एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना २०१८  के क्रियान्वयन के लिए योजनाओं से सम्बंधित पात्र हितग्राहियो को चिन्हित करने हेतु जिले के रक्सा, कोलमी, लतार, पसान, कोठी, पिपरहा, कंचनपुर ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन ०२ जुलाई को किया जायेगा। योजनाओ का लाभ लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता बीपीएलकार्ड, बिजली बिल की कॉपी, श्रमिक पंजीयन की जानकारी, परिवार की समग्रआईडी के साथ शिविर में उपस्थित होकर अपना नामांकन कराए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...