https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 11 जुलाई 2018

अभी नही तो कभी नही के संकल्प के साथ म.प्र.शिक्षक ने विकासखंड स्तर पर सौंपे ज्ञापन

अनूपपुर म.प्र.शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकीय समस्याओं के निराकरण हेतु 11 जुलाई को चारो विकासखंडो में रैली निकाल मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं जिला मुख्यालय में शिक्षक संघ ने इंदिरा तिराहे से तहसील कार्यालय पहुंचे जहां मुख्यमंत्री के नाम जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष संजय निगम के नेतृत्व में तहसीलदार अनूपपुर ईश्वर प्रधान को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं ज्ञापन में अपनी दो सूत्रीय मांगो जिनमें म.प्र. सरकार द्वारा नियमित शिक्षको को पदनाम दिए जाने की स्वीकृत में हो रही देरी, अध्यापको की भेदभाव पूर्ण संविलियन एवं शिक्षक संवर्ग यथा सहायक शिक्षक, शिक्षक, प्रधानाध्यापक, व्यख्याता संवर्ग को अभी तक पदनाम नही किए जाने संबंधी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। वहीं जिला मुख्यालय सहित कोतमा, पुष्पराजगढ़, जैतहरी में भी म.प्र. शिक्षक संघ द्वारा उपरोक्त मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं दो सूत्री मांगे 17 जुलाई तक पूरी नही होने पर 18 जुलाई को जिला स्तर पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया। वहीं ज्ञापन सौंपने वालो में म.प्र. शिक्षक संघ अनूपपुर के जिलाध्यक्ष, संभागीय उपाध्यक्ष राकेश कुमार बाधवा, संभागीय कोषाध्यक्ष राजबहोर पयासी, जिला संगठन मंत्री नरेन्द्र पटेल, कोषाध्यक्ष संजय निगम, ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह चंदेल, उपाध्यक्ष राम ङ्क्षसह पुरी, तहसील सचिव रावेन्द्र तिवारी,तहसील अध्यक्ष प्यारे लाल साहू, कार्यकारणी सदस्य सीबी साहू, नानसाय संत, कामता प्रजापति, सी.आर. रैदास, आर.एल. मिश्रा, लखन रैकवार, राम सुशील, वृद्धांवन पटेल, तिरथ मिश्रा, मोहन सिंह, अमृत लाल मौर्य, अमृत लाल भानवंशी, समय लाल पटेल उपस्थित रहे। वहीं ज्ञापन सौपते समय जिला सचिव राम कुमार राठौर की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बना रहा है। वहीं जैतहरी ब्लॉक में तहसील अध्यक्ष विनोद शर्मा, पुष्पराजगढ ब्लॉक में तहसील अध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार पांडेय एवं कोतमा ब्लॉक में ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार सोनी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...