https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 11 जुलाई 2018

म.प्र. पावर जनरेटिंग लिमिटेड द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर २२२ मरीजो का किया गया उपचार

अनूपपुर। म.प्र. विकास यात्रा के परिपेक्ष में म.प्र. पावर जनरेटिंग लिमिटेड द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन 11 जुलाई को म.प्र.पा.ज.कं.लि. चचाई द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन चचाई में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनूपपुर रामलाल रौतेल, विशिष्ट अतिथि मुख्य अभियंता उत्पादन आर. के. गुप्ता चचाई, स्नेहलता सोनी, जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से 222 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे दवाईयो का नि:शुल्क वितरण किया गया। वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. शालिनि के नेतृत्व मे चिकित्सकगण डॉ. विमल ठाकुर एवं डॉ. प्रवीण गुप्ता द्वारा स्वास्थ परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में म.प्र. पा.ज. कंपनी लिमिटेड की ओर से उप महाप्रबंधक दीपक निगम द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में कार्यपालन अभियंता व्ही.एम.पाठक, ओ.पी. शर्मा, आर.के. कोहली तथा सहायक अभियंता एम.आर. सिंह एवं एन.के. जैन का विशेष सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...