https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

कोतमा बैंक में दलालो की सक्रियता पर युवाओं ने सौंपा ज्ञापन

भालूमाड़ा। कोतमा कॉलरी के युवाओं द्वारा एसबीआई शाखा प्रबंधक कोतमा कॉलरी को बैंक परिसर में असामाजिक व्यक्तियों की सक्रियता संबंधी विषय में ज्ञापन दिया गया। वर्तमान समय में बैंक में दलालों एवं दबंगों का वर्चस्व हावी है। जिसमें कि बैंक कर्मचारियों की पूरी तरह से मिली भगत के कारण असमंजस्य पैदा हो रहा है। आम आदमी अपने काम के लिए दिन भर खडा रह जाता है, जबकि दलालों व बैंक कर्मचारियों द्वारा वहीं कार्य पैसा लेकर तुरंत कर दिया जाता है। युवाओं ने मांग की है बैंक में दलाल प्रथा पर रोक लगाने एवं कियोस्क बैंक में भी रूपए निकासी पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पैसा लिया जाता है जिस पर बंदीश लगाई जाए अन्यथा धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...