
अवैध उत्खनन पर नही ध्यान

सिर्फ कागजी कोरम तक सीमित
कार्यवाही
जिले में पदस्थ खनिज विभाग में
आराम फरमा रहे है,
वहीं खनिज अधिकारी की माफियाओं से सांठगांठ व लगातार हो रहे अवैध उत्खनन पर
कोई कार्यवाही न कर उन्हे खुली छूट दी गई है। वहीं विभाग द्वारा दिखावे के लिए
कार्यवा ही के नाम पर रेत, पत्थर, मुरूम, मिट्टी के अवैध उत्खनन की कार्यवाही छोड दिखावे के नाम पर
अवैध उत्खनन की छोटी मोटी कार्यवाही कर अपना कागजी कोरम पूरा कर लिया जाता है।
होटलो जैसा नाजारा खनिज विभाग
में
होटलो की तरह आराम फरमाते हुए
खनिज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व उनके सुस्त रवैये के कारण कक्ष सहित
बाहर बरामदे तक में लोग सोते नजर आ रहे है। वहीं १० जुलाई को खनिज अधिकारी प्रकाश
चंद्र पेद्रे द्वारा जहां अवकाश लेकर इंदौर गए हुए है। वहीं इनके सुस्त रवैये व
इनके कार्यो की कार्यप्रणाली से इनके ऊपर कई सवाल पहले भी खडे हो चुके है। जिसके
कारण आए दिन विवादो में घिरे होने के बाद सिर्फ माफियाओ से घिरे होने तथा अवैध
उत्खनन व परिवहन में इनकी संलिप्ता की पूरी संभावना व चर्चा जिले में बनी रहती है।
इनका कहना है
मामले को दिखवाकर जानकारी लेकर
तत्काल कार्यवाही की जाएगी।
अनुग्रह पी, कलेक्टर
अनूपपुर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें