https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

कर्मचारी नींद में, माफिया काट रहे चांदी

कक्ष व भवन की कुर्सी में सोता खनिज विभाग
अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट के बगल से संचालित खनिज विभाग कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी कार्यालयीन समय में आराम फरमाते नजर आए। जहां १० जुलाई की दोपहर लगभग ३ बजे खनिज कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड २ राम सेवन कोल अपनी कुर्सी में सोते नजर आए, वहीं कक्ष के बाहर बरामदे में लगे टेबिल में भी कुछ लोग सोते नजर आए।
अवैध उत्खनन पर नही ध्यान
जिले में चल रहे अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्यवाही करने की बजाय जहां खनिज अमला या तो अपने कार्यालयो में आराम फरमाते नजर आते है या फिर कार्यालयीन समय में कार्यालय छोड बाहर खनिज माफियाओं से सांठगांठ करते नजर आते है। जिसके कारण माफियाओं द्वारा जमकर अवैध उत्खनन व परिवहन करने में लगे हुए है, जिसका संरक्षण स्वयं खनिज अधिकारी प्रकाश चंद्र पेन्द्रो द्वारा दिया जाता है।
सिर्फ कागजी कोरम तक सीमित कार्यवाही
जिले में पदस्थ खनिज विभाग में आराम फरमा रहे है, वहीं खनिज अधिकारी की माफियाओं से सांठगांठ व लगातार हो रहे अवैध उत्खनन पर कोई कार्यवाही न कर उन्हे खुली छूट दी गई है। वहीं विभाग द्वारा दिखावे के लिए कार्यवाही के नाम पर रेत, पत्थर, मुरूम, मिट्टी के अवैध उत्खनन की कार्यवाही छोड दिखावे के नाम पर अवैध उत्खनन की छोटी मोटी कार्यवाही कर अपना कागजी कोरम पूरा कर लिया जाता है।
होटलो जैसा नाजारा खनिज विभाग में
होटलो की तरह आराम फरमाते हुए खनिज विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों व उनके सुस्त रवैये के कारण कक्ष सहित बाहर बरामदे तक में लोग सोते नजर आ रहे है। वहीं १० जुलाई को खनिज अधिकारी प्रकाश चंद्र पेद्रे द्वारा जहां अवकाश लेकर इंदौर गए हुए है। वहीं इनके सुस्त रवैये व इनके कार्यो की कार्यप्रणाली से इनके ऊपर कई सवाल पहले भी खडे हो चुके है। जिसके कारण आए दिन विवादो में घिरे होने के बाद सिर्फ माफियाओ से घिरे होने तथा अवैध उत्खनन व परिवहन में इनकी संलिप्ता की पूरी संभावना व चर्चा जिले में बनी रहती है।
इनका कहना है
मामले को दिखवाकर जानकारी लेकर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

अनुग्रह पी, कलेक्टर अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नेशनल लोक अदालत: बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ रहने को हुए राजी, गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा

800 प्रकरणों का हुआ निराकरण 1.85 करोड की राशि का अवार्ड पारित  अनूपपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान ज...