https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

जगन्नाथ रथयात्रा को लेकर व्यवस्था होगी दुरूस्त, शांति समिति की बैठक संपन्न

कोतमा। आगामी 14 जुलाई को होने वाली भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा को लेकर पूरे नगर मे भारी उत्साह बना हुआ है। जिसे उत्साह, उमंग एवं शांति पूर्वक मनाए जाने को लेकर 9 जुलाई को थाना परिसर मे शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक मनोज अग्रवाल, एसडीओपी एस. एन. प्रसाद, थाना प्रभारी खेमसिंह पेन्द्रो, अवधेश ताम्रकार, किशोर जैन, मनोज सराफ, सुनील सराफ, अशोक शर्मा, ब्रदी ताम्रकार, राकेश जैन, मो. इशहाक, पंचायती मंदिर समिति के सदस्य रामेश्वर गुप्ता, सहित अन्य लोग शामिल रहे। बैठक मे निर्णय लिया गया कि 14 जुलाई शानिवार को शाम 4 बजे से पंचायती मंदिर से कोतमा नगर भ्रमण के लिए निकलेगी जो कि नगर के मुख्य मार्गो को भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। यात्रा को लेकर नगर पालिका द्वारा सफाई एवं पानी की व्यवस्था की जाएगी। नगर की यातायात व्यवस्था एवं बीच में फैले सडको मे निर्माण सामग्री को यात्रा पूर्व हटाया जाए। जिससे भ्रमण के दौरान कोई परेशानी ना हो नगर मे कुछ जगहो पर बिजली तार नीचे है जो कि रथ मे फंसेगे उन्हे व्यवस्थित करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...