https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 1 जुलाई 2018

मंदसौर में नाबालिक के साथ हुई सामूहिक ज्यादती के विरोध व आरोपियों को फांसी की मांग कांग्रेस का कैंडल मार्च

अनूपपुर। प्रदेश के मंदसौर जिले में सात वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ हुई सामूहिक ज्यादती तथा जिंदगी और मौत के बीच जझ रही किशोरी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग में रविवार 1 जुलाई की रात जिला मुख्यालय में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंडल मार्च निकाला। जिसमें किशोरी के जल्द ठीक होने की कामना लिए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी तथा उसे फांसी की सजा दिलाने की मांग में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कैंडल मार्च बस स्टैंड से आरम्भ होकर कोतवाली चौराहा पार करते हुए रेलवे स्टेशन चौराहा पर समाप्त हुई। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध तथा उसपर अंकुश रखने में नाकामी पर विरोध प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन चौराहा पर एकत्रित कांग्रेसी कार्यकर्ताओ ने सामूहिक रूप से कैंडल जलाकर किशोरी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की। इस मौके पर पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, वरिष्ठ नेता संतोष अग्रवाल,भगवती शुक्ला, गीता सिंह, नपाध्यक्ष रामखेलावन राठौर, निरंजन यादव, सिद्धार्थशिव सिंह, करतार सिंह, तेज भान सिंह,रेहाना बानो, आशीष त्रिपाठी, जयन्त राव, रियाज खान,उमेश राय, संजीव द्विवेदी,राकेश गुप्ता,योगेन्द्र राय, सुनील मिश्रा, शिवम् खेमका, संजय सोनी,राघवेंद्र पटेल व सत्येंद्र मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...