https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 3 जुलाई 2018

शिक्षक की पूर्ती के लिये बच्चो के साथ महिला मोर्चा की सौंपा ज्ञापन



अनूपपुर जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम कैल्हौरी में संचालित नवीन हाई स्कूल में शिक्षको की पद पूर्ति के लिए भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश सदस्य मीना तनवर, ज्योति शर्मा,अनूपपुर मंडल अध्यक्ष व स्कूली बच्चो ने जन सुनवाई में अपर कलेक्टर को आवेदन दिया। आवेदन के माध्यम से बताया कि सत्र 2017-18 से शासकीय मीडिल स्कूल कैल्हौरी का उन्नयन महिला मोर्चा भाजपा चचाई के मंच से मुख्यमंत्री के घोषणा एवं शासन के आदेशानुसार 22 जून 17 से संचालित किया जा रहा है। सत्र 2017-18 में पदो की स्वीकृति प्राप्त नही होने के कारण कक्षा हेतु विषयवार शिक्षक उपलब्ध नही हो सके, जिससे 9 वीं कक्षा का रिजल्ट 50 प्रतिशत लोग अनुर्तीण रहे। सत्र 2018-19 से अभी कक्षा 10 वीं का भी संचालन किया जाना है किन्तु शिक्षको की कमी के कारण व्यवस्थाएं दैनीय है। 25 जून को 7 बच्चे ग्राम कैल्हौरी में हाई स्कूल में एडमीशन हेतु गए लेकिन शिक्षको की दयनीय स्थिति के कारण उन्हे ग्राम से 5 किमी दूर एडमीशन हेतु जाना प$ड रहा है। माध्यमिक विभाग में 2 शिक्षक पदस्थ है उनमें से 1 चाईल्ड केयर लीव में है। 1 शिक्षक कक्षा 6, 7, 8, 9 एवं 10 हेतु आपर्याप्त है। निवेदन है कि कक्षा 9, 10 एवं माध्यमिक विभाग हेतु विषयवार शिक्षको की पदस्थापना न होने तक अतिथि शिक्षको की व्यवस्था हेतु तुरंत स्वीकृति प्रदान करने की मांग की। जिससे वर्ष 2017-18 में भी उक्त मांग की गई थी। जिससे आगे छात्रो का भविष्य खराब न हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...