https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

विश्व जनसंख्या दिवस पर हुई जिला स्तरीय कार्यशाला एवं निकाली गई रैली

अनूपपुर / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डाॅ आर.पी श्रीवास्तव ने बताया कि जनसंख्या स्थरीकरण के अवसर पर स्थानीय पाॅलीटेक्नी
क ग्राउण्ड में विद्युत विभाग के कार्यक्रम के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनसंख्या स्थरीकरण कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में अनूपपुर विधान सभा के विधायक श्री रामलाल रौतेल जी ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए जनजागरूकता फैलाना आवश्यक है, हमें रूढ़ीवादी परम्पराओं का परित्याग करना होगा तथा शासन द्वारा चलाए गए कार्यक्रम को अपनाकर जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए सम्मिलित प्रयास करने होंगे। देश में संसाधन सीमित है, उन्ही संसाधनों में से देश की जनता को सुख-सुविधायें पहुंचाना है। उन्होने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि परिवार नियोजन के कार्यक्रमों में हमें प्रदेश में प्रथम स्थान हेतु अभी से प्रयास करने होंगे। हम सभी को जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए आगे आना होगा एवं  बेटे और बेटी का फर्क मिटाते हुये हमें दोनो को समान अधिकार देना चाहिये। जनसंख्या रोकने के लिये शिक्षित होना, बाल विवाह को रोकना तथा एक ही संतान का संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि समाज में लड़के की धारणा ही बढ़ती आबादी का कारण है। आज के समय में बालक-बालिका को हमें एक नजर से देखना होंगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.पी. श्रीवास्तव ने जनसंख्या स्थिरीकरण विषय पर बोलते हुये कहा कि यदि हम बढ़ती आबादी पर रोक न लगा पाये तो नागरिकों को सारी सुविधायें देना मुश्किल हो जाएगा। उन्होने कहा की अब हमे हम दो हमरा एक का नारा बुदंल करना होगा और इसी पर समाज में जनजागरूकता लाना होगा।  जनसंख्या के इस बढ़ते स्वरूप को हम सब के प्रयास से ही कम किया जा सकता है। कार्यशाला मे ए.एन.एम. ट्रेनिंग सेन्टर के छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से आगतुंक अतिथिगणों का विभाग की ओर हार्दिक अभिनंदन किया। जनसंख्या स्थिरीकरण कार्यशाला में महिला प्रसूति सहायता के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र एवं चेक भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम के पूर्व में जनसंख्यास्थिरीकरण रैली को मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 आर0पी0 श्रीवास्तव डाॅ. एस.बी. चैधरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के साथ स्वास्थ्यकर्ता, ए.एन.एम.टी.सी. की छात्राओं ने फ्लेक्षी, बैनर के साथ नगर भ्रमण कर , रैली के रूप में नागरिकों को जनसंख्या वृद्धि रोकने के उपायों के बारे में नारे एवं पम्पलेटों के माध्यम से संदेश दिये गये। इस रैली में ‘‘छोटा परिवार सुखी परिवार‘‘षिषु एक सुख अनेक‘‘ आदि नारों के साथ जनजागरण किया गया। एंव रैली का समापन पाॅलीटेक्नीक ग्राउण्ड अनूपपुर में हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...