https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 12 जुलाई 2018

संभागायुक्त व कलेक्टर समेत कई श्रद्घालुओं ने पौधों को पुत्रवत मान सेवा करने की शपथ ली




दो हजार श्रद्घालुओं ने किया पौधारोपण
अनूपपुर पूजित पौधों को प्रसाद के रूप मे प्रदान करने की पहल की शुरुआत मे दो हजार पौधो का रोपड़ किया  गया। उल्लेखनीय है कि प्रतिदिन लगभग 1500 से 2000 श्रद्घालु अमरकंटक मंदिर का भ्रमण प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन एवं धार्मिक कारणो से करते हैं। इस प्रकार लगभग वर्ष मे औसतन 2 से 3 लाख श्रद्घालु एवं दर्शनार्थी यहाँ आते हैं। अगर सभी अपना कर्तव्य निभाएंगे तो निसंदेह पर्यावरण संरक्षण के लिए किसी अतिरिक्त प्रयास की आवश्यकता नहीं होगी। इस वृक्षारोपण अभियान के प्रथम दिवस 2000 पौधों को श्रद्घालुओं ने रोपण किया और अपने साथ भी ले गए जहां वे अपने घरो मे इनका रोपण कर देखभाल करेंगे। इस अवसर पर पौध प्रसाद प्राप्त करने वाले श्रद्घालुओं ने पौधे को पुत्रवत मानकर उसके रोपण एवं पालन पोषण करने की शपथ ली। पूजित पौधों के प्रदाय के समय अमरकंटक विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अंबिका प्रसाद तिवारी, नर्मदा मंदिर अमरकंटक के ट्रस्टी उमेश द्विवेदी, हनुमानदास महाराज, जनप्रतिनिधि ,एवं बड़ी संख्या मे श्रद्घालु एवं आमजन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...