https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 जुलाई 2018

पीकअप व मोटर साईकिल में भिड़त, उपचार के दौरान महिला की मौत, एक गंभीर



अनूपपुर कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जुलाई को थानगांव निवासी नानबाई केवट एवं उसके पति गोपाल केवट दोनो निवासी कोतमा जो की थानगांव अपने मोटर साईकिल क्रमांक सीजी 16 डी 2473 से अपने घर जा रहे थे, जहां कोतमा की ओर से आर रही चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 जीए 6708 का चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साईकिल को ठोकर मार दी, जिससे मोटर साईकिल में सवार दोनो लोगो गिरकर गंभीर घायल हो गए। जिसके बाद आसपास के लोगो सहित राहगीरो ने तत्काल ही दोनो घायलो को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा एवं वहां से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शाम 7.30 बजे नानबाई केवट की उपचार के दौरान मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...