https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 7 मई 2018

पेयजल समस्या निदान के लिए अधिकारी त्वरित करे कार्यवाही - कलेक्टर

अनूपपुर। समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर अजय कुमार शर्मा ने ग्रीष्म ऋतु में जनमानस के पेयजल का संकट न हो इस बात को दृष्टिगत रख अधिकारी त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम तथा विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक में भवन संनिर्माण कर्मकार के अंतर्गत असंगठित श्रमिकों के पंजीयन का समीक्षा करते हुए जिले चारों विकासखंडो की जानकारी प्राप्त कर आगामी समय में सामूहिक विवाह के तैयारी के निर्देश दिए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए विकासखंडवार पंजीयन सुनिश्चित करने, लक्ष्य के विरूद्ध अधिक से अधिक पंजीयन कराने को कहा। बैठक में कलेक्टर ने आवासीय पट्टों के वितरण, वनाधिकार प्रमाण पत्रों की समीक्षा की। सहायक ग्रेड तीन के रिक्त पदों की भर्ती, उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना तथा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के स्वीकृति आदेश पत्रक का वितरण बैगा विशेष जनजाति के लोगों को शासन द्वारा निर्धारित राशि का वितरण, दैनिक भोगियो की वेतन देने साथ ही कृषक उद्यमी योजना, उजाला योजना, तालाब गहरीकरण के कार्यो, पेयजल परिवहन आदि की समीक्षा कर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नेशनल लोक अदालत: बुजुर्ग दंपत्ति एक साथ रहने को हुए राजी, गाँव का छह वर्षा पुरान विवाद सुलझा

800 प्रकरणों का हुआ निराकरण 1.85 करोड की राशि का अवार्ड पारित  अनूपपुर। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान ज...