https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 7 मई 2018

शिमला में आयोजित योग प्रतियोगिता में इंगांराजवि की टीम को तीन पुरस्कार



अनूपपुर हिमाचल प्रदेश के शिमला में आयोजित ओपन वल्र्ड योग प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के योग विभाग के तीन छात्रों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए दो द्वितीय और एक तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में दस राज्यों की टीमों के योग छात्रों को पछाड़ते हुए इंगांराजवि के छात्रों ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है।
यूथ स्पोर्ट्स सोशल एंड कल्चरल सोसाइटी, नई दिल्ली और योग स्पोर्ट्स फेडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस योग प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की आठ सदस्यीय टीम ने योग प्रशिक्षक डॉ.श्याम सुंदर पाल के निर्देशन में भाग लिया। इनमें से उत्तम गुप्ता को २५-३०वर्ष के आयुवर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। रितु केवट ने छात्राओं के २५-३० वर्ष के आयुवर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं उर्मिला ने २०-२५ वर्ष के आयुवर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। यह सभी विश्वविद्यालय के योग विभाग में बी.एससी. योग के छात्र-छात्राएं हैं।
प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, केरल, कर्नाटक सहित दस राज्यों की योग टीमों ने भाग लिया। इंगांराजवि की टीम को ये पुरस्कार विभिन्न प्रकार के आसनों का सर्वोत्तम प्रदर्शन करने पर दिए गए। विजेताओं को हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री महेंद्र सिंह ने पुरस्कृत किया।
कुलपति प्रो.टी.वी. कटटीमनी ने योग विभाग की स्थापना के बाद अल्प समय में ही निरंतर राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने पर विभाग के डीन प्रो.एन.एस.हरि नारायणमूर्ति और विभागाध्यक्ष डॉ.मोहन लाल चढ़ार सहित अन्य शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है।
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। ...