https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 7 मई 2018

पीसीसी सड़क निर्माण पर स्वीकृत राशि के अतिरिक्त डेढ़ लाख से अधिक का भुगतान

मामला जनपद पुष्पराजगढ़ के ३६ ग्राम पंचायतो का
अनूपपुर जिले की सबसे बडी जनपद पुष्पराजगढ़ में शासकीय राशि के दुरूपयोग, गबन, बिना कार्य के राशि आहरण जैसे कई मामले सामने आए थे, जिनमें अब पुष्पराजगढ़ के लगभग 36 ग्राम पंचायतो में स्वीकृत हुए 47 स्थानो पर पीसीसी सड़क निर्माण के नाम पर सरपंच-सचिव द्वारा इन पीसीसी सड़क निर्माण कार्य मे स्वीकृत राशि 1 करोड 93 लाख 12 हजार 931 रूपए की जगह 2 करोड 99 लाख 6 हजार 473 रूपए का भुगतान किए जाने की शिकायत के बाद भी अब तक किसी तरह की जांच नही हुई है। वहीं इस पूरे मामले में जिला प्रशासन पर भी कई प्रश्र चिन्ह खड़े हो रहे है।
जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के 36 ग्राम पंचायतो में पंच परमेश्वर मद से किए गए 42 पीसीसी सड़क निर्माण पर तकनीकी व प्रशासनिक स्वीकृति राशि से दोगुनी राशि का आहरण करते हुए सरपंच एवं सचिव द्वारा जमकर भ्रष्टाचार कर शासकीय राशि की बंदरबांट की गई है। जिसकी शिकायत जिला पंचायत सदस्य माया चौधरी द्वारा 1 फरवरी 2018 को जिला पंचायत के तत्कालीन सीईओ केव्हीएस चौधरी से की गई थी, जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने पूरे मामले में पुष्पराजगढ़ सीईओ राजेन्द्र त्रिपाठी को संबंधित सरपंच व सचिवो द्वारा बिना कार्य करवाएं अधिक राशि भुगतान पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन जनपद सीईओ की मनमानी के कारण अब तक इन सरपंच सचिवो के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नही की जा सकी है।
इन पंचायतो में हुआ अतिरिक्त राशि का भुगतान
जनपद पुष्पराजगढ़ के विभिन्न पंचायतों में हुए 47 पीसीसी सड़क निर्माण कार्या में अतिरिक्त राशि का भुगतान जिसमें ग्राम पंचायत अलवार में 8 लाख, अचलपुर में 26372, अमदारी में 281365अमगवां में 33161, बम्हनी में 185553, बेंदी में 300935, श्मरहा में 135360, बीजापुरी नं. 1 में 583860, बिजौरा में 110000, चंदनिया में 103480, देवरा में 41475, धरमदास 26 हजार, दोनिया 764460, गेडीआमा में 367314, घुईदादर में 314238, हर्राटोला में 363257, जरहा में 349840, जरही में 85375, जीलंग में 404000, जुहिली में 47691, कछराटोला में 317323, करनपठार में 325326, करौंदी में 122396, करपा में 60165, केकरिया में 78827, खांटी में 89400, किरगी में 508537, कोईलारी में 144949, लखैरा में 197080, लपटी में 139770, मझगवां में 86005, मौहारी में 257920, नगुला में 599000, नेगवां में 179500, पडरी में 162889, परसवार में 119922, परसेलकला में 169375, पिपरहा में 274955, पिपरहुटा में 236475, सालरगोंदी में 355400, सल्हारो में 65600, सरई में 213700, ताली में 159273, तुलरा में 204002 एवं उफरीकला में 242000 रूपए का अतिरिक्त राशि आहरित की गई है।
करोड़ो के अतिरिक्त भुगतान पर प्रशासन मौन
पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में 2 करोड़ 11 लाख 80 हजार 675 रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मांगी गई थी जिसमें इन कार्यो के लिए 1 करोड़ 93 लाख 12 हजार 931 की तकनीकी स्वीकृति दी गई थी। जिसके बावजूद सरपंच सचिव द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर ही कार्य कर 1 करोड़ से अधिक राशि का अतिरिक्त भुगतान कर दिया गया। जिला पंचायत सदस्य की शिकायत के बाद 3 फरवरी को तत्कालीन जिला पंचायत सीईओ ने मामले में जनपद सीईओ को पूरे मामले में बैंकों स्टेटमेंट मंगाकर संबंधित पंचायतों के खिलाफ 7 दिनो के अंदर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। लेकिन 3 माह बीत जाने के बाद भी अब तक सरपंच सचिव के खिलाफ किसी तरह की कार्यवाही नही की जा सकी है। जिसके कारण अब जिला प्रशासन पर सवाड़ खड़े होते हुए प्रश्र चिन्ह खडे हो रहे है।
इनका कहना है
पूरे मामले में सत्यापन का कार्य सहायक उपयंत्री डीएस भदौरिया से कराया जा रहा है। प्रत्येक खाते की जांच भी कराई जा रही है।

राजेन्द्र त्रिपाठी, जनपद सीईओ पुष्पराजगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चलती कार में लगी आग, सभी सुरक्षित मोहल्ले वालो ने बुझाई आग

विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जाने वाला था परिवार अनूपपुर। विवाह समारोह की खरीदारी कर वापस घर जा रहें तभी अचानक चलती कार में आग लग गई। ...