https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 8 मई 2018

जन सुनवाई में जिले भर से आए आवेदकों की सुनी गई समस्याएं

अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में ८ मई को जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले भर से आए आवेदको की अपर कलेक्टर डॉ.आर.पी.तिवारी ने समस्याएं सुनी गई। इस मौके पर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में वेंकटनगर निवासी नसीम खान ने पिता के मृृत्यु उपरांत राशि नहीं मिलने, शौचालय की राशि प्राप्त नहीं होने, आवास निर्माण नहीं होने के संबंध में आवेदन दिया, ग्राम पंचायत बैहाटोला अंतर्गत ग्राम बाबाटोला वार्ड क्रमांक ६ में हैंडपंप खनन करवाने के संबंध में, बिजुरी निवासी सरिता सेन पति चित्र सेन द्वारा जिला अस्पताल बोर्ड द्वारा नि:शक्तता प्रमाण पत्र दिलाए जाने, जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम सुलकारी निवासी फूलबाई पति छोटेलाल राठौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाए जाने के संबंध में आवेदन, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम शीतलपानी निवासी समस्त जनता ने सुदूर पहुंचमार्ग एवं पेयजल के संबंध में आवेदन, ग्राम रक्शा निवासी लाल सिंह ने जमीन का सीमांकन कराने के संबंध में आवेदन एवं अनूपपुर वार्ड नंबर ११ में वार्ड के वासियों ने पेयजल समस्या के निदान हेतु हैण्डपंप लगवाए जाने के संबंध में आवेदन दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी: 7 गिरफ्तार, 5 इंदौर निवासी

महादेव एप में संबंध की जांच,आरोपितों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी  अनूपपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का म...