https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 8 मई 2018

भाकपा ने बीटगार्ड के खिलाफ किया वनमंडलाधिकारी कार्यालय का घेराव

वन पट्टा के नाम पर अवैध वसूली की हुई शिकायत

अनूपपुर वनपरिक्षेत्र अनूपपुर के ग्राम बेला में वनाधिकार के तहत पुस्तैनी रूप से काबिज कास्तकारों को पट्टा दिलाए जाने के झंासे में बीटगार्ड बीट राजबली साकेत द्वारा कास्तकारों से दो-दो हजार रूपए के अवैध वसूली करने तथा इसकी शिकायत करने वाले सूचनकर्ता के खिलाफ ही अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के फर्जी वन अपराध व मुकदमा दर्ज किए जाने के विरोध में भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी माक्र्सवादी जिला समिति अनूपपुर के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार 8 मई को वनमंडलाधिकारी अनूपपुर कार्यालय का घेराव किया। जहां बीटगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने तथा शिकायतकर्ता तथा भाकपा जिला समिति के सचिव रजन कुमार राठौर के खिलाफ बनाने के फर्जी प्रकरण को निरस्त करने की मांग की। साथ ही मामले को वनविभाग द्वारा जांच कराने की भी अपील की। वहीं बिना अनुमति वनमंडलाधिकारी कार्यालय के कम्युनिष्टों के घेराव से पूरा वनविभाग सकते में आ गया। आनन फानन में वन विभाग एसडीओ ने घटना की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित कोतवाली थाना को दी। मौके पर पहुंचे एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, तहसीलदार ईश्वर प्रधान सहित थाना प्रभारी वीबी टांडिया ने वनविभाग एसडीओके साथ घेराव कर रहे कुछ लोगों के साथ कार्यालय में चर्चा की। लगभग 15-20 मिनट की चर्चा के उपरांत वनविभाग एसडीओ के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने सहमति जताते हुए घेराव से वापसी की। हालांकि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कार्रवाई नहीं होने पर आगामी 23 मई को भोपाल कूच करते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की चेतावनी भी दी है। बताया जाता है कि इससे पूर्व 17 अप्रैल को भाकपा सदस्यों ने मामले में वनमंडलाधिकारी अनूपपुर से शिकायत करते हुए 8 मई  दिनों धरना प्रदर्शन व घेराव किए जाने की चेतावनी दी थी। जहां ज्ञापन में सम्बंधित प्रकरण का हवाला देते हुए कार्रवाई करने तथा फर्जी प्रकरण के निरस्त करने की अपील की थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पत्नी के हत्यारें पति को आजीवन कारावास, लाठी से पीट-पीट कर की थी हत्या

अनूपपुर। प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश माया विश्वलाल की न्यायालय ने पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी 45 वर्षीय रमेश सिंह गोड निवासी ग्राम बडहर थ...