
अनूपपुर। जनपद पंचायत
कोतमा अंर्तगत ग्राम पंंचायत पैरीचुआ में वर्ष 2017-18 में स्वीकृत पीसीसी
रोड आंतरिक मार्ग निर्माण क्रेशर से डोंगरी तक का कार्य पंचायत द्वारा जिला खनिज
प्रतिष्ठान निधि मद से 14.99 लाख की लागत से 6 माह पूर्व में निर्माण करवाया गया
था, जहां निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता
विहीन निर्माण कार्य किया गया, इसके साथ ही इस मार्ग
में दिन रात पत्थर व बोल्डरो से ओव्हर लोड भारी वाहनो के संचालन के कारण सडक पूरी
तरह से उखड गई है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच द्वारा सडक निर्माण का
कार्य ठेकेदार के माध्यम से कराया गया, जहां ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडो के अनुसार निर्माण सामग्री का उपयोग
किए बिना ही गुणवत्ता विहीन निर्माण कार्य कर राशि की बंदरबांट की गई है।
व्यक्तिगत हित
के लिए सडक निर्माण
ग्रामीणो ने
बताया कि उक्त पीसीसी सडक निर्माण में ग्रामीणो को कोई लाभ नहीं मिल रहा है, जिस जगह पर सड़क निर्माण कार्य करवाया गया है वहां दो से चार घर ही है। जहां
ग्रामीणो का आनाजाना ना के बराबर है। ग्रामीणो ने बताया कि यह सडक निर्माण क्रेशर
तक किया गया है, जिसका लाभ क्रेशर संचालक को दिया गया
है। जिससे उनके वाहनो का आवागमन में आसानी बनी रहे।
सडक निर्माण
में निजी भूमि का हुआ उपयोग
ग्राम वासियों
का कहना है कि किसानो की निजी भूमि का उपयोग कर पंचायत द्वारा सडक बनाई गई, जिससे पुस्तैनी भू-स्वामी परेशान है। वहीं इनकी भूमि पर बनाए गए सड़क पर इन्हे
कोई मुआवजा दिया गया। ग्राम पैरीचूआ के ग्रामीणो ने कलेक्टर से मांग की हैं कि
डोगरी से क्रेशर तक बनाई गई सडक की जांच कराई जाने की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें