https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 25 सितंबर 2023

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

अनूपपुर। बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम बहेराबांध में सोमवार को तेज रफ्तार बाइक सवार मोड में बिजली के खभ्‍भे से टकरा कर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए डायल-112/100 सेवा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी पहुँचाया, जहां उपचार के दौरान युवक की मृत्‍यु हो गई।

जानकारी अनुसार के 20 वर्षीय दिनेश कुमार पाव पुत्र कन्हाई निवासी बेनीबहरा जो बहेराबांध जा रहा था। बहेराबांध मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खभ्‍भे से टकरा कर गई। सूचना पर डायल-112/100 सेवा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिजुरी पहुँचाया, जहां उपचार के दौरान युवक की मृत्‍यु हो गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...