https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 14 सितंबर 2023

जंगल में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, हत्या की आशंका

बिजुरी। बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरजा के जंगल मार्ग पर गुरुवार को अज्ञात व्यक्ति का शव देखे जाने के पश्चात स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। वन विभाग के बीट गार्ड की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। शव की पहचान नहीं हो सकीं। पुलिस जुटी है इसके साथ ही यह हत्या है या फिर अन्य कुछ इसकी जांच जारी है।

विवेचना अधिकारी सहायक उप निरीक्षक अमरलाल यादव ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलने पर स्थल का निरीक्षण किया जहां शव कई दिनों पुराना होने के कारण पूरी तरह से सड़ चुका था। इसके साथ ही शव की शिनाख्त कर पाना भी मुश्किल है। आसपास के थाना क्षेत्र से गुमशुदा व्यक्तियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दो स्थानों आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित चार मवेशियों की मौत, एक ग्रामीण घायल

अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक एवं राजेन्द्रग्राम थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम आकाशीय बिजली गिरने कई लोग घायल हो हुए वही...