झाँसी रेलवे स्टेशन और नई कटनी में हो रहा कार्य,15 दिनो का लगा ब्रेक
अनूपपुर। उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का कार्य के कारण अनूपपुर से गुजरने वाली 4 जोडी ट्रेनो का संचालन 16-30 सितम्बर तक बंद रहेगा। ज्ञात हो कि पश्चिम मध्य रेलवे, जबलपुर मंडल के नई कटनी जंक्शन यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते अनूपपुर से होकर गुजरने वाली कुल 9 जोड़ी यात्री गाड़ियों को पहले ही निरस्त किया गया है। इसके बाद अब 4 जोडी यानी 8 ट्रेनों के पहियें शुक्रवार से ही थम जायेंगे।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जनसम्पर्क
अधिकारी रामलाल मीना ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी
रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का कार्य के कारण 16 सितम्बर से अर्थात 35 दिनो तक
वाशबले अप्रोन का कार्य किया जाएगा। जिस कारण अनूपपुर से गुजरने वाली 6 जोडी ट्रेनो
का संचालन 16-30 सितम्बर तक बंद किया गया हैं। जिसमे रद्द होने वाली गाड़ियों में 16, 18, 21, 23, 25 एवं 28 सितम्बर को 12823
दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस,17, 19, 22, 24, 26 एवं 29 सितम्बर को 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति
एक्सप्रेस,19 एवं 26 सितम्बर को 12549 दुर्ग-उधमपुर
एक्सप्रेस रद्द रहेगी। 21 एवं 28 सितम्बर 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस,19, 22 एवं 26 सितम्बर को 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन
एक्सप्रेस, 20, 23 एवं 27 सितम्बर को निज़ामुद्दीन से चलने वाली 22868
निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस, 20 एवं 27 सितम्बर को 20847
दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस एवं 21 एवं 28 सितम्बर को उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग-
एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें