https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

घर में मृत मिली महिला, हत्या की आशंका पुलिस पहुंची मौके पर


अनूपपुर। कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगवां के धनपुरी गांव में गुरुवार की दोपहर 40 वर्षीय महिला खून से सनी स्थिति में घर के अन्दर खाट में पड़ी मिली, जिसकी जानकारी मृतिका के दो पुत्रों के शाम को स्कूल पर पता चला जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

जानकारी अनुसार 21 सितम्बर को मृतिका के दोनो बच्चे स्‍कूल गयें थे मां घर पर थी शाम को बच्चे घर आने पर देखा की मां खून से सनी स्थिति में अन्दर खाट में पड़ी हैं जिसे देख बच्चों ने पुलिस को जानकारी दी। घटना की सूचना पर रात 8.30 बजे को मौके पर पहुंचे एसडीओपी अनूपपुर सुनील केरकेट्टा, कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा पुलिस ने मौंका निरीक्षण किया। शेष विवरण व कार्रवाई शुक्रवार को किए जाने की संभावना है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...