होगा वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण का कार्य
अनूपपुर। रेलवे
अधोसंरचना विकास के नाम पर आये दिन यात्री गाडियों को बंद कर मालवाहन गाडियों का संचालन
बिना किसी रोकटोक के चला रहा हैं। 1 से 10 सितम्बर तक 12 जोडी ट्रेनों को बंद कर राखी
के त्योहार पर लोगो को परेशान किया, अब एक बार पुन: 02 सितम्बर से 14 अक्टूबर तक 3 जोड़ी ट्रेनों का
परिचालन बंद किया गया हैं अथवा परिवर्तित मार्ग से चलाने एवं बरौनी–गोंदिया
एक्सप्रेस को एक माह के लिए पूरी तरह से बंद करने का फरमान जारी कर दिया हैं।
बिलासपुर रेल जोन
के जनसर्म्पक अधिकारी रामलाल मीना ने बताया कि अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर रेलवे
के वाराणसी रेलवे स्टेशन के यार्ड का आधुनिकरण का कार्य किया जाना हैं, इस कार्य के
लिए 02 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक नॉन इंटरलोकिंग कार्य किया जाएगा। जिससे दक्षिण
पूर्व मध्य रेलवे से चलने व अनूपपुर से गुजरने वाली 3 जोड़ी गाड़ियो का परिचालन प्रभावित
रहेंगा।
रद्द होने
वाली गाडि़या
11 सितम्बर से
15 अक्टूबर तक गाडी संख्या 15231 बरौनी–गोंदिया एक्सप्रेस, 12 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक गाडी
संख्या 15232 गोंदिया –बरौनी एक्सप्रेस रद्द रहेंगी।
परिवर्तित
मार्ग से चलने वाली गाडियाँ
01, 06, 08, 13, 15, 20, 22, 27, 29 सितम्बर, 04, 06, 11 एवं 13
अक्टूबर को गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज
जंक्शन-सुल्तानपुर- अयोध्या कैंट-अयोध्या-नौतनवा इसी तरह से 01, 03, 08, 10, 15, 17, 22, 24 एवं 29
सितम्बर, 01, 06, 08 एवं 13 अक्टूबर को गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस
परिवर्तित मार्ग नौतनवा-अयोध्या-अयोध्या कैंट- सुल्तानपुर- प्रयागराज जंक्शन होकर
रवाना होगी।
01, 20 सितम्बर से
15 अक्टूबर तक गाडी संख्या 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस एवं 19 सितम्बर से
14 अक्टूबर तक गाडी संख्या 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग
प्रयागराज जंक्शन-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-वाराणसी शहर होकर रवाना होगी। हलांकि रेल
प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की आशा की
है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें