अनूपपुर। लखनऊ से कवर्धा जा रही बस रविवार की सुबह तुलरा घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गई सिमें बैठे 20-22 यात्रियों को हल्की चोटे आई जिन्हे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बेनीबारी में इलाज के लिए भेजा गया जहां इलाज के बाद सभी यात्री दूसरी बस से अपने गंतव्य रवाना हो गया। वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही का अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना करनपठार प्रभारी अजय सिंह टेकाम ने बताया कि लखनऊ से चल कर
छग के कवर्धा जा रही बस क्रमांक सीजी 09 जेएल 7181 शहडोल रोड तुलरा घाट के मोड़ पर
पहुंचने पर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद चीख पुकार मच गई स्थानिय लोगो ने इसकी
सूचना 100 डायल और 108 एम्बुलेंस को दी, मौंके पर पहुंचे 108 के इएमटी हेमंत मरावी और पायलट रामसेवक ने यात्रियों को बस से निकाल कर नजदीकी
प्राथमिक स्वास्थ केंद्र बेनीबारी में भर्ती कराया। जिसमें 20 यात्रियों को हल्की
चोटें आई जिसमें से 4 गंभीर चोटे बताई गई जिन्हें रेफर कर दिया गया। जानकारी अनुसार
अधिकतर यात्री छत्तीसगढ़ के बतायें गयें हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें