https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 7 सितंबर 2023

वाहन चालकों का दर्द: खूंटाटोला चेक पोस्ट में खुलेआम हो रही गुंडा टैक्स की वसूली

ओडीसा वाहन मालिक ने सामने खडे व्यक्ति पर लगाया अधिक राशि लेने का आरोप

अवैध वसूली को रोकने कई राजनीति दल हुए मुखर, प्रशासन को दी चेतावनी

अनूपपुर। प्रदेश की सरकार शून्‍य भ्रष्टाचार के नारे को मप्र-छग सीमा व जिले की अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) में प्रभारी द्वारा जिले के बाहरी तत्‍वों को लगाकर मारपीट, गाली-गलौज कर चालकों एवं ट्रांसपोर्टरों से लूटपाट की लगातार शिकायते सामने आने से प्रदेश सरकार सहित परिवहन विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। अंर्तराज्यीय वाहनों की जांच के नाम पर इंट्री की बड़े पैमाने पर अवैध वसूली तथा अनाधिकृत व्यक्तियों द्वारा फर्जी आरक्षक बनकर गुण्डा टैक्स की वसूली को रोकने के लिए कई राजनीति पार्टी सामने आ चुकी है। गुंडा टैक्स रोकने तथा इंट्री ना देने पर जबरन दूसरों धाराओं में चालान काट कर वाहन मालिको व चालको को परेशान किये जाने पर विरोध प्रदर्शन की चेतवनी दी हैं। चेक पोस्ट में अवैध वसूली को लेकर पहली बार लोगो में एकता दिखी।

शिवराज सरकार में गुंडा टैक्ट वसूल किये जाने पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। राजनितीक दलों द्वारा शिवराज सरकार पर निशाना साधा जा रहा है, तो दूसरी ओर भाजपा के बड़े नेताओं ने अपनी पार्टी का बचाव करते हुये चेक पोस्ट में हो रही वसूली को गलत बताते हुये मामले को तत्काल प्रदेश के आलाकमान के पास रखने साथ कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है। इतना ही नही अवैध वसूली की लगातार शिकायत के बाद कलेक्टर आशीष वरिष्ठ ने चेक पोस्ट में जांच के निर्देश दिये थे, लेकिन जांच करने पहुंचे अधिकारियों पर ही दवाब डाल गया था।

यह था मामला

जानकारी के अनुसार वेंकटनगर से 4 सितम्बर को ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 4488 एवं 5 सितम्बर को एमपी 18 जीए 3511 में शासकीय खाद्यान्न (चावल) लोड कर वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) पहुंचा। वाहन एमपी 18 जीए 4488 में 1 टन चावल की मात्रा अधिक होने पर ओव्हर लोड़ का चालान के साथ 3 हजार रूपये इंट्री की मांग की गई। चालान ट्रांसपोर्टर ने ओव्हर लोड चालान का 12 हजार रूपए देने की बात कही गई, लेकिन इंट्री के नाम पर 3 हजार नही देने पर ट्रक को तीन दिन तक चेक पोस्ट में ही खड़ा करा दिया गया। वहीं 5 सितम्बर को ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 अंडर लोड होने के साथ ही सभी दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद इंट्री नही देने पर उसे 24 घंटे चेक पोस्ट में खड़ा करा दिया गया। 6 सितम्बर को मामला सामने आने पर आधा दर्जन पत्रकार अवैध वसूली की पड़ताल करने चेक पोस्ट पहुंचे, जहां वह ट्रक चालक व परिचालक के साथ चेक पोस्ट के कैश काउंटर पहुंचे, लेकिन वहां उपस्थित फर्जी आरक्षक बने अनाधिकृत व्यक्ति ने पत्रकारों को चालक व परिचालक समझ अभद्रता करने लगे तथा उनका मोबाइल लूटने का प्रयास किया गया।

पत्रकारों के परिचय मिलते ही फर्जी आरक्षक मौके से नदारद

पूरे मामले में उन्हे पत्रकार होने के होने की जानकारी लगी तो वह उपस्थित फर्जी आरक्षक मौके से नदारद हो गये। जिनके बाद चेक पोस्ट में पदस्थ आरक्षक ऋतु शुक्ला एवं एक अन्य महिला आरक्षक ने कमान संभाली और ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 4488 के ओव्हर लोड़ होने पर 12 हजार रूपये के चालान का प्रवधान बताया गया, जिसके बाद वाहन मालिक ने 12 हजार रूपए नगद जमा कर बकायदा रसीद प्राप्त की, लेकिन वहीं दूसरी ओर 5 सितम्बर को वेंकटनगर से चेक पोस्ट खूंटाटोला पहुंचे ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 3511 अंडरलोड होने के साथ ही समस्त दस्तावेज पूर्ण होने के बावजूद उन्होने 3 हजार इंट्री नही बल्कि मैकेनिकल चालान काटे जाने का खेल खेला और वाहन मालिक द्वारा परेशान होकर 3 हजार रूपऐ दिये जिसमे चालान की रसीद धारा 184 के तहत 3 हजार रूपए की दी गई। इंट्री ना देने पर चालक पर नियम 184 के तहत खतरनाक ढ़ंग से वाहन चालने की कार्यवाही कर दी गई। जिसे चेक पोस्ट में लगे सीसी टीवी पर साफ देखा जा सकता है। इतना ही नही फर्जी आरक्षक को बुलवाने तथा उसके बारे में पूछे जाने पर महिला आरक्षक ऋतु शुक्ला ने उसे अपना निजी वाहन का चालक बताते हुये उसका नया नाम विनोद बताया गया, जबकि गुण्डा टैक्स वसूली कराने का मुख्य मास्टर माइंड लोकेन्द्र था। इसी दौरान ओडीसा के वाहन मालिक भी चेक पोस्ट पर पर्ची कटाने पहंचे और उन्‍होंने बताया कि पिछली बार जब हम आये थे तब यहां 10 रुपयें की रसीद देकर एक हजार रुपयें लिया गया था। वाहन मालिक ने वहां खडे अनधिकृत व्‍यक्ति की ओर इसारा करते हुए बताया कि इसने लिए थे रुपयें। जिसने अपने आपको आरक्षक राजेश सिकरवार से परिचय दिया था।

मैकेनिकल चालान के नाम पर अवैध वसूली

जानकारी के अनुसार चेक पोस्ट पर ऐसे गुंडा राज में इंट्री के नाम पर 3 हजार रूपऐ ना देने वाले वाहनों के मालिको सहित चालको के साथ अभ्रदता की जाती है साथ ही उन्हे परेशान करने के लिये वाहन के सभी दस्तावेज होने के बाद भी मैकेनिकल चालान के नाम पर जबरन रसीद काट दी जाती है। मैकेनिकल के नाम पर काटी गई रसीद में जिन धाराओं का उल्लेख किया गया है उसमें मोटरगाड़ी अधिनियम, 1988की धारा 177, 178, 179, 180, 181, 182 धारा 183 की उप धारा (1) या उप धारा (2), 184, 186, 189, 191, 192, 194, 196 या धारा 198 देखें का जिक्र है। इंटरनेट पर सर्च करने से इन धाराओं में मैकेनिकल गड़बड़ी जैसे-निषेध क्षेत्र में हॉर्न बजाना, ब्रेक लगाने पर जुर्माने का प्रावधान है। इसी को आधार बनाकर परिवहन विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी करते हैं। वहीं जो वाहन चालक 3 हजार की इंट्री करवा लेते है उन्हे चेक पोस्ट से निकलने के लिये एक माह तक छूट दे जाती है। गुंडा टैक्स देने वाले वाहनों पर एमबी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही न करना पर परिवहन अधिकारी अनूपपुर पर सवाल खड़े हो रहें है।

राजनीतिक दल हुए मुखर, अवैध वसूली बंद नही होने होगा प्रदर्शन

जिले के चेक पोस्ट में गुंडा टैक्स के नाम पर वाहनो से वसूली किये जाने को राजनीतिक सरगीर्मी गर्म हो चुकी है, जहां कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा की लगातार शिकायत मिलने के बाद इस मामले में अब तक अंकुश नही लगा सका है, इसके लिये कांग्रेस जिले के अधिकारियों से बात कर कार्यवाही नही होने प्रदर्शन करनें के लिये बाध्य होगी। उन्होने कहा कि प्रदेश के अंतिम छोर में हो रही ऐसी घटना शिवराज सरकार की नाकामी है, जिसके कारण मध्यप्रदेश सहित अनूपपुर जिला का नाम अन्य दूसरों राज्यों में बदनाम हो चुका है।

वहीं भगवा पार्टी के जिलाध्यक्ष कमलेश द्विवेदी ने कहा कि चेक पोस्ट में अवैध वसूली की सैंकड़ों शिकायतों के बाद इस बंद नही कर पाना जिला प्रशासन वा पुलिस की नाकामी है। जिसके कारण जिले के परिवहन विभाग में पंजीकृत लगभग हजारों वाहन मालिक वा चालक भी इस अवैध इंट्री से जूझ रहे है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि परिवहन चेक पोस्ट में हो रही अवैध वसूली का मामला कई बार संज्ञान में आ चुका है, जिससे म.प्र. सहित अनूपपुर का नाम कई राज्यों में बदनाम हो रहा है। जिसके लिये उन्होने परिवहन मंत्री, परिवहन आयुक्त और मुख्यमंत्री से इसकी शिकायत कर कार्यवाही करवाई की बात कहीं।

वसूली काउंटर पर अंधेरा, ताकि दूसरा देख न सके

वेंकटनगर चेक पोस्ट (खूंटाटोला) में कैश काउंटर अब वसूली काउंटर बन चुका है, इस वसूली काउंटर में अंधेरे रहता है तथा पूरे काउंटर को कांच लगे होने के बाद भी कपड़ों से ढ़ंक कर रखा गया है, ताकि कोई कुछ देख न पाए। यहां पर फर्जी आरक्षक बन कर रहे रहे अनाधिकृत व्यक्तियों पर वाहन मालिको, चालको वा परिचालको के मोबाइल लूटने तक कई घटनाएं सामने आ चुकी है। आखिर चेक पोस्ट में ऐसा कौन सा डर बना रहता है जिस पर अपने साथ हो रहे अन्याय वा रिश्वत ना देने पर लोगो को अपने मोबाइल से वीडियों बनाना पड़ता है, जिस पर चेक पोस्ट में अनाधिकृत व्यक्ति उनके मोबाइल फोन से सबकुछ डीलिट करने को विवश करते है। वहीं इस तरह के खुलेआम गुंडा राज चलने तथा ऐसे अनाधिकृत व्यक्तियों जिनमें लोकेन्द्र, सिकरवार एवं राजू राठौर द्वारा फर्जी आरक्षक बनकर गुंडा राज चला रहे है। जिस पर थाना प्रभारी जैतहरी पीसी कोल द्वारा तत्काल उनकी जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही किये जाने की बात कही गई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर शिवकुमार सिंह ने कहा कि जैतहरी थाना प्रभारी को भेजकर मामले की जांच करवाते हुये अनाधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...