https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 मई 2023

सीतामढ़ी जलशय की घटना : एक साथ तीन चिताओं को जलते देख लोगों की आंखे हुई नम

घटना में दो भतीजियों सहित चाचा की डूबने से हुई मौत
अनूपपुर। बुधवार की शाम पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के तीन सदस्य नदी में डूब से मौत हो गई थी। जिसमे एक पुरुष और दो बच्चियों शामिल थी। बच्चियों के पिता मुंबई में थें जिनके आने के बाद गुरूवार की शाम अंतिम संस्काुर किया गया। आज एक साथ तीन चिता को जलते देख सभी लोगों की आंखे नम हो गई। ज्ञात हो कि जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सीतामढ़ी गांव के समीप बुधवार की शाम केवई नदी पिकनिक स्पाट पर थाना भालूमाड़ा क्षेत्र अंतर्गत जमुना के पिकनिक मानने के बाद किसी कारण से वर्षीय 11 खुशी और 5 वर्षीय अवनी 5 नदी में गयें जो डूबने लगे जिसे देख 35 वर्षीय चाचा शैलेंद्र सिंह उन्हें बचाने के लिए कूद गये किन्तुष वह बचा पाते इसके पहले ही डूब गये और दोनो भतीजी भी नदी में समा गयें। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची इसके बाद ग्रमीणों व पुलिस की मदद से मृतकों के शव पानी से बाहर निकाला गया था शवों के बाहर आते ही पूरे परिवार दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। ज्ञात हो कि शैलेंद्र सिंह की एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी। इस हदसे में शैलेंद्र सिंह की पत्नि सहित 3 अन्यव महिलाएं सुरक्षित रहीं। वहीं पुलिस मामले की जांच की शुरू कर दी हैं। पिता के आने के बाद हुआ अंतिम संस्कार अवनी एवं खुशी के पिता मुंबई में रहकर काम करते हैं। रात को उन्हें उनकी बेटी एवं भाई की मृत्यु की सूचना दी गई थी। जहाँ वह आज हवाई जहाज से मुंबई से रायपुर पहुँचे, उसके बाद रायपुर से अनूपपुर दोपहर पहुंचे। जहां पिता के पहुंचने के बाद उनकी बेटी एवं भाई का अंतिम संस्कार आज शाम को किया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...