https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 1 मई 2023

संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 3 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर। सरकार की वादा खिलाफी पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर 18 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल हैं। अनूपपुर जिले से 543 एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर इंदिरा तिराहे पर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से जिले के 143 सब हेल्थ सेंटर एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी योजना प्रभावित हो रही हैं। कुछ जगहों पर इसका असर बुरा पड रहा हैं। वहीं आज 1 मई को संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालयों अनूपपुर से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि 15 दिसंबर 2022 एवं 5 जनवरी 2023 इन 23 दिनों तक अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहें। राज्य सरकार द्वारा 1 माह का समय मांग कर मांग पूरा करने का आश्वासन दिया था। लेकिन अभी तक भी हमारी मांगे पूरी नहीं की गई। 90 प्रतिशत नीति की फाइल वित्त विभाग में स्वीकृत के लिए लंबित है। जिस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। तीन सूत्रीय मांगो में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारी एवं कर्मचारियों को नियमित किया जाए। जब तक नियमितिकरण नहीं हो पाता है तब तक 5 जून 2018 की म.प्र. शासन, सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा पारित की गई नीति तत्काल प्रभाव से लागू की जाए एवं सीएचओ को एमएलएचपी कैडर के तहत नियमित किया जाए।

1 टिप्पणी:

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...