https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 मई 2023

आयु से अधिक व निष्कासित को एनएसयूआई जिलाध्यक्ष नियुक्ति पर उठे सवाल, पूर्व अध्यक्ष ने पत्र लिख नियुक्ति रद्द करनेकी मांग

अनूपपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन प्रदेश संगठन ने गत दिनों प्रदेश के सभी जिलों में संगठन के नये जिला अध्यक्षो की घोषण की थी जिसमे अनूपपुर में रफी अहमद की नियुक्ति की हैं। जिसे लेकर स्थानिय कार्याकताओं ने विरोध जताया हैं। साथ ही पूर्व जिला अध्यक्ष ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिख कर नियुक्ति पर सवाल उठाया हैं। साथ ही आयु प्रमाणित करते हुए अधार व मतदाता परिचय पत्र की छाया प्रति भेजी हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सोनी ने गुरूवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को पत्र लिख कर बताया हैं कि एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफी अहमद 5 वर्ष पहले भी जिलाध्यक्ष रह चुका हैं। वर्ष 2020 में पार्टी विरोधी कार्य करने वाले 10 कांग्रेसी पदाधिकारियों को पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता दिखया गया थ जिसमें रफी अहमद का नाम भी शामिल था। पत्र में बताया हैं कि रफी अहमद की आयु 33 वर्ष होने से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष बनने की अधिक हो चुकी हैं। ऐसे में पुन जिलाध्यक्ष बनाना एनएसयूआई की नई पीढ़ी को खत्म करने वाली बात हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष ने संगठन से मांग की हैं कि इस नियुक्ति को रद्द कर किसी ऊर्जावान कार्यकर्ता (छात्र) को एनएसयूआई जिला अध्यक्ष बनाया जाए। पूर्व जिला अध्यक्ष संजय सोनी ने छात्र राजनीति के माध्यम से नई पीढ़ी कांग्रेस से जुड़ती है ऐसे में नई पीढ़ी कैसे कांग्रेस से जुड़ेगी, जब एनएसयूआई का जिलाध्यक्ष ही छात्र ना हो और जिलाध्यक्ष और छात्र के बीच में लगभग 15 वर्षो का अंतर हो, जबकि एनएसयूआई कार्यालय से कहा गया था कि जिसकी आयु 30 वर्ष से कम होगी, जो नियमित अध्ययनरत छात्र होगा एवं जिसके पास अधिक एनएसयूआई की सदस्यता होगी उसे ही जिलाध्यक्ष बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...