https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 मई 2023

जपं कोतमा के ग्राम पंचायतों में 20 निर्माण कार्यो पर 59 लाख से अधिक की होगी वसूली

जनप्रतिनिधी, सचिव, उपयंत्री एवं रोजगार सहायक बिना कार्य के राशि का किया आहरण अनूपपुर। जनपद पंचायत कोतमा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यो में किये गये वित्तीय अनियमितता व भ्रष्टाचार किया जाकर शासकीय राशि के दुरूपयोग किये जाने के तहत जिला पंचायत सीईओं द्वारा प्रकरण दर्ज कर म.प्र. पंचायतराज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 92 के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद कोतमा के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 59 लाख 48 हजार 662 रूपये की वसूली के आदेश है। लेकिन अभी तक पंचायत अधिकारियों व प्रतिनिधियों ने उक्त राशि की अब तक वसूली नही हो सकी है। जानकारी के अनुसार जनपद कोतमा के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों जिनमें ग्राम पंचायत गोहण्ड्रा में अतिरिक्त भवन प्राथमिक शाला गलैयाटोला के निर्माण में राशि आहरित करने पर सरपंच गोरेलाल सिंह व सचिव मोतीलाल विश्वकर्मा से 7 हजार 63 रूपये, ग्राम पंचायत भाठाडांड में बीआरजीएफ मद से स्वीकृत पंचायत भवन एवं वन विकास एवं मिनाक्षी तालाब में कार्यरत मजदूरों के मजदूरी भुगतान नही होने किये जाने पर सरपंच कौशिल्या सिंह, सचिव अमर सिंह व तत्कालीन सचिव गेंदलाल केवट से 1 लाख 18 हजार, ग्राम पंचायत भाठाडांड में समग्र स्वच्छता अभियान अंतर्गत स्वच्छता पर भ्रष्टाचार किये जाने पर तत्कालीन सचिव दिलीप कुमार शर्मा से 5 लाख, ग्राम पंचायत गुलीडांड में रामिलन शर्मा द्वारा उत्तरवर्ती सरपंच सुमदिया बाई को प्रभार में 54 हजार मंे नगद न सौंप कर उक्त राशि का आहरण पर, ग्राम पंचायत कटकोना में सरपंच, सचिव मंे चल रहे विभिन्न कार्य में राशि आहरण करने पर सचिव वीरसाय पनिका से 5 लाख 89 हजार 79 रूपये, ग्राम पंचायत चंगेरी में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य कराये राशि आहरण करने पर सरपंच अमरनाथ पनिका व सचिव रामनरेश सोनी से 2 लाख 87 हजार 700 रूपये, ग्राम पंचायत गोहण्ड्रा में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य कराये राशि आहरण करने पर सरपंच आशा पाव तथा सचिव मोतीलाल विश्वकर्मा से 1 लाख 91 हजार 750 रूपये, ग्राम पंचायत सारंगगढ़ में विभिन्न निर्माण कार्यो में बिना कार्य कराये राशि आहरण करने पर उपयंत्री अरूण भटनागर, सरपंच दीपनारायण बैगा, सचिव बलरामबाबू पाठक से 4 लाख 47 हजार 800, ग्राम पंचायत बेलगांव में पीसीसी सड़क निर्माण पर सरपंच राजभान सिंह, सचिव रज्जूलाल यादव, रोजगार सहायक बृजेश त्रिपाठी से 87 हजार 222 रूपये, ग्राम पंचायत उमरदा, उरतान, कटकोना, कोठी, खमरौध, गुलीडांड मंे संबंधित सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक से वृक्षारोपण के संबंध में राशि आहरण कर दुरूपयोग किये जाने पर 2 लाख 46 हजार 98 रूपये, ग्राम पंचायत विचारपुर में विभिन्न निर्माण कार्यो में अवैधानिक राशि आहरण कर दुरूपयोग किये जाने पर सरपंच अमृतलाल सिंह, सचिव अशोक तिवारी तथा रोजगार सहायक सुनील उपाध्याय से 7 लाख 65 हजार रूपये, ग्राम पंचायत ठोडहा में विभिन्न निर्माण कार्यो में राशि आहरण कर दुरूपयोग करने पर सरपंच सुशीला बाई, सचिव बृजेश तिवारी से 7 लाख 22 हजार 56 रूपये तथा ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्यो में राशि आहरण कर वित्तीय अनियमितता करने व राशि का दुरूपयोग करने पर ग्राम पंचायत कोठी के सचिव वीरसाय से 2 लाख 76 हजार, ग्राम पंचायत बहेराबांध के सचिव बालकदास अहिरवार से 1 लाख 63 हजार 300, ग्राम पंचायत बहेराबांध सचिव अमर सिंह से 1 लाख 63 हजार 300, ग्राम पंचायत कटकोना सचिव राकेश कचेर से 2 लाख 71 हजार 400, ग्राम पंचायत ठोडहा में पूर्व सचिव अशोक तिवारी से 34 हजार 500, ग्राम पंचायत ठोडहा सचिव बृजेश तिवारी से 34 हजार 500, ग्राम पंचायत गुलीडांड के सचिव दिलीप शर्मा से 9 लाख, ग्राम पंचायत डोंगरियाकला के पूर्व सचिव गेंदलाल केवट से 2 लाख 94 हजार 400 रूपये की वसूली की जानी शेष है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...