https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 16 मई 2023

विकास कार्यों में शिथिलता और लापरवाही बरतने पर आरईएस प्रभारी ईई पद से एक्का हुए पदमुक्त

अनूपपुर। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी राजेन्द्रग्राम एसडीओ एम.के. एक्का को कार्यपालन यंत्री का प्रभार सौंपा गया था। जिसका निर्वहन करने में शिथिलता बरतने पर मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने पद मुक्त करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग अनूपपुर के एसडीओ सुगन्ध प्रताप सिंह को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर का प्रभार आगामी आदेश तक के लिए सौंपा है। जानकारी अनुसार ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी राजेन्द्रग्राम एसडीओ एम.के. एक्का को ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के लंबित कार्यों में गुणात्मक सुधार नही होने तथा पंचायत विभाग के कार्यों में तकनीकी स्वीकृति, प्रशासकीय स्वीकृति के बाद भी विकास के निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने व जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के लंबित होने एवं धारा 40/92 के अंतर्गत 98 लाख रुपये के वसूली का प्रकरण, विभागीय जांच कायम होने तथा कार्यों में घोर लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एसडीओ एम.के.एक्का कार्यपालन यंत्री के कार्य से मुक्त करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग अनूपपुर के एसडीओ सुगन्ध प्रताप सिंह को कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर का प्रभार सौंपा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...