https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 23 मई 2023

मवेशी चराने के पुराने विवाद पर बुजुर्ग की घात लगाकर आरोपितों ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर की हत्या

अनूपपुर। कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम लोढ़ी में हुए मवेशी चराने के पुराने विवाद को लेकर के चलते 59 वर्षीय बारेलाल की हत्या कर दी। बताया जाता है कि मवेशी चराने को लेकर बारेलाल और गांव के ही कांसी और रामदयाल के बीच विवाद चल रहा था। जिसके चलते कांसी और रामदयाल ने बारेलाल को लाठी, डंडे और राड से पीटा जिससे अधिक खून निकलने के कारण अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। कोतमा पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की शाम कोतमा थाना के ग्राम पंचायत लोढ़ी निवासी बारेलाल पाव का कांसी पाव और रामदयाल पाव निवासी भोड़ाकछार से खेत में मवेशी चराने को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। बारेलाल मंगलवार को अपने साली को सांप डंसने पर देखने भोड़ा कछार गया हुआ था। जहां आरोपितों ने भोड़ाकछार गांव के स्कूल के पास घात लगाकर बारेलाल को जमकर लाठी-डंडों और राड से पीटा। हमले में बारेलाल गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर पुलिस ने आरोपी कांसी पाव और रामदयाल पाव निवासी भोड़ाकछार के खिलाफ धारा 302, 34 भा.द.वि. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं। खेत में मवेशी से फसल चराने का था विवाद फरियादी रामपाल पाव ग्राम भोड़ाकछार ने बताया कि जीजा बारेलाल ग्राम लोढ़ी थाना कोतमा क्षेत्र के निवासी है। हमारे गांव से करीब एक किमी दूरी पर है। ग्राम लोढ़ी में जीजा बारेलाल के घर के पास हमारे गांव के कांसी पाव का खेत हैं। जो पूर्व में कांसी पाव के खेत में जीजा के मवेशी खेत की फसल चराने की बात पर विवाद हुआ था। तब से कांसी पाव का बारेलाल पाव से विवाद चला आ रहा हैं। इसी विवाद में कांसी पाव एवं रामदयाल पाव ने बारेलाल हमला कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...