https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 30 मई 2023

नर्मदा मंदिर के पीछे दीवार गिरने से हुआ घमाका, कलेक्टर ने दिये जांच के आदेश

अनूपपुर। मॉ नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में मंगलवार की दोपहर अचानक तेज आवाज होने के साथ मंदिर हिलने का अहसास हुआ, आसपास के लोगों ने समझा भूकंप या आस-पास कोई ब्लास्टिंग की गई है ऐसा महसूस होने पर मंदिर से बाहर आ गए। मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। श्रद्धालु जो मंदिर के अंदर थे। सभी बाहर निकल आए। मंदिर परिसर में इतने तेज आवाज के साथ धमाके को सभी ने सुना। घटना की सूचना पर पुष्पराजगढ़ एसडीएम एवं एसडीओपी सहित नगर परिषद अमरकंटक का दल-बल मौके पर पहुंच गया। वहीं इस पूरे मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जांच के आदेश दिये हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि आसपास ब्लास्ट होने जैसा प्रतीत हुआ। वही जब मौके पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि मॉ नर्मदा मंदिर परिसर के पीछे बर्फानी आश्रम में बाउंड्री वाल का निर्माण हो रहा था। जो ट्रैक्टर की ठोकर की वजह से दीवार गायत्री- सावित्री के संगम में जा गिरा जिसकी वजह से जोरदार धमाका हुआ हैं। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। वही नगर परिषद अमरकंटक के द्वारा बर्फानी आश्रम को नोटिस जारी किया जा रहा है। बर्फानी आश्रम द्वारा बिना अनुमति के निर्माण कराया जा रहा था। अब देखने वाली बात होगी कि नगर परिषद अमरकंटक द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है। गनीमत रही कि जोरदार धमाके के बाद किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित नहीं हुई। मंदिर परिसर के पास स्थित कुंड के बीचो- बीच ब्लास्ट होने जैसा आवाज सुनाई दिया। इस जोरदार धमाके के बाद मंदिर को भी नुकसान हो सकता था। इस पूरे मामले में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जांच के आदेश दिये हैं। सीएमओ, नगर परिषद अमरकंटक चैन सिंह परस्ते ने बताया कि बर्फानी आश्रम के द्वारा निर्माण के दौरान दीवार ढहने से जोरदार धमाका हुआ। बर्फानी आश्रम द्वारा बिना अनुमति के निर्माण किया जा रहा था नोटिस देकर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...