मंगलवार, 23 मई 2023
भाजपा जिला महामंत्री का पद और पार्टी से त्यागपत्र, कहा: पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं का हो रहा तिरस्कार और अपमान
पार्टी में जमीनी कार्यकर्ताओं की अहमियत नहीं; निष्ठा और काम की जगह अब चापलूसी और धन जरूरी
अनूपपुर। मप्र विधानसाभ का समय जैसे- जैसे करीब आ रहा हैं वैसे-वैसे राजनैतिक दलों के नेताओं में नराजगी बढ़ती जा रहीं हैं। पार्टीओं में गुटबाजी समाने आने के साथ सड़को पर दिखाई दे रहीं हैं। जहां सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अनूपपुर में पार्टी की बैठक करते हैं जहां वहां कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात की और इसके साथ ही पार्टी को संगठित करने और मजबूत करने का मंत्र भी दिया। वहां पार्टी के सभी पदाधिकारियों को उपस्थित रहना था किन्तुि भाजपा जिला महामंत्री की अनुपस्थित होने से चर्चा का विषय बनता हैं और प्रदेश अध्यक्ष के निकलते ही मंगलवार को जिला महामंत्री पार्टी की उपेक्षा से आहत कई अरोप लगाते हुए त्यागपत्र प्रदेश अध्यक्ष भेज देते हैं। त्याग पत्र में उन्होंने पार्टी में चापलूसी और धन को तवज्जो दिए जाने का आरोप लगाया है। उनके इस्तीफे की जिला अध्यक्ष ने पुष्टि कर की है। वह भारतीय जनता पार्टी अनूपपुर के दो कार्यकाल में लगभग 7 साल महामंत्री के पद में रहें।
भाजपा महामंत्री अखिलेश कुमार द्विवेदी ने पार्टी पर खुलकर आरोप लगाए और कहा कि अब पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं का तिरस्कार और अपमान हो रहा है और उसकी जगह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, धन और चापलूसी को तवज्जो दी जा रही है।
अपने त्यागपत्र में जिला महामंत्री ने लिखा कि मैं अखिलेश कुमार द्विवेदी भारतीय जनता पार्टी में बाल्य काल से बूथ में चुनाव अभिकर्ता से लेकर जिला महामंत्री के साथ-साथ पार्टी के द्वारा दिए गए दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करने का प्रयास करता रहा हूं। सदैव पार्टी को अपने परिवार एवं अपने व्यवसाय के ऊपर प्राथमिकता दिया है, किंतु आज भारतीय जनता पार्टी में प्रदेश से लेकर जिला तक पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति उपेक्षा, तिरस्कार व अपमानित करने का क्रम लगातार चल रहा है। आज पार्टी में निष्ठा और कार्य का स्थान ABVP का प्रमाण पत्र, चापलूसी एवं धन होने ने ले लिया है। आज पार्टी में रहने के लिए उपरोक्त गुणों का होना आवश्यक है। चाहे उनके द्वारा कितनी ही बार पार्टी से विश्वासघात क्यों न किया गया हो, उन्हें पार्टी में सम्मान मिलेगा और उनकी बात सुनी जाएगी। इस सब में मैं अपने आप को असहज महसूस करता हूं। इन कारणों से भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा संयोजक, जिला महामंत्री के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देता हूं।
आरोप तो लगते रहते हैं
जिला मीडिया प्रभारी भाजपा राजेश सिंह ने बताया कि उन्होंने इस्तीफा दिया है। प्रदेश अध्यक्ष और जिलाध्यक्ष दोनों को उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है। पार्टी पर आरोप तो लगते रहते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अपडेट: तीन नाबालिक छात्राओं से छेड़खानी प्राचार्य गिरफ्तार
अनूपपुर। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्यनरत तीन नाबालिक छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रा...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें