https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 मई 2023

बारिश से गिरी दीवार, दबने से डेढ़ साल के मासूम बच्चे की मौत

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला में गुरूवार की दोपहर दीवाल के ढहने से एक डेढ़ साल का बच्चा उसके चपेट में आ जाने से घायल हो गया जिसे जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पसला में डेढ़ वर्षीय अरनव पटेल घर के आंगन में खेल रहा था। पिता सतीश पटेल एवं माता आरती पटेल दोनों बगल की दीवाल की मरम्त् का काम कर रहे थे। लगातार हो रही बारिश की वजह से पुरानी दीवाल कमजोर हो चुकी थी। बच्चा खेलते- खेलते उस दीवार के पास आया। तभी वह दीवार ढह गई, और बच्चा उसकी चपेट में आ गया। परिजनों ने बच्चे को आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिशु विशेषज्ञ डॉक्टर सोशन खेस ने बताया कि बच्चा जब जिला चिकित्सालय आया। तब उसकी सांस नहीं चल रही थी। 20 मिनट तक सीपीआर अन्य तरीकों से बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...