शनिवार, 20 मई 2023
कर्नाटक के नतीजों ने बाद सत्ता पक्ष की उडाई नीद,बड़े नेताओं की सक्रियता बढी
हारी हुई सीटों पर दोनों दलों का जोर, 21 को भाजपा, 22 को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का दौरा
अनूपपुर। कर्नाटक के चुनावी नतीजों से सत्ता पक्ष चिंतित वहीं विपक्ष कांग्रेसी उत्साहित हैं। आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले की तीन विधानसभा की सीटो के लिए दोनो ही दल जार अजमाईस में लगे हैं। दोनो ही दल के बड़े नेताओं का रूख चुनाव करने की तैयारी में हैं जो कई वर्षे से अनूपपुर से दूरी बनाए हुए थे। जहां कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह अनूपपुर आ कर जा चुके हैं अब कांग्रेस के प्रदेशध्य क्ष व संभावित मुख्यममत्री के दावेदार कमलनाथ 22 मई को अनूपपुर आ रहे हैं। वहीं 24 मई को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चचाई में 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन इकाई का भूमि पूजन के नाम से चचाई में पहुंचने की संभावना हैं। इसके पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा के रविवार 21 मई को अनूपपुर में जिला भाजपा की बैठक में आने संभावना है। इन सब बड़े नेताओं का फोकस 2018 में हारी हुई सीटों पर ही है। बूथ लेवल की तैयारियों के साथ पार्टी की रणनीति अनुसार काम हो हो रहा है या नहीं यह देखना और असंतोष को समय रहते दबा देने पर भी इनका जोर है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा करीब भाजपा प्रदेशाध्यसक्ष बनने के बाद पहली बार अनूपपुर आएंगे। उनके 21 मई को संगठनात्मक दौरा है। यहां भाजपा वह भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी के आमंत्रण और 21 मई को जिला कार्यसमिति की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होगे। जिला भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के आगमन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश अध्यक्ष का दौरा चुनाव की तैयारियों सहित कई नजरिओं से अहम माना जा रहा है। वर्तमान समय अनूपपुर जिले की की 3 सीटो पर सिर्फ अनूपपुर ही भाजपा के पास हैं। कोतमा व पुष्पराजगढ़ 2018 में कांग्रेस के खाते में गई थीं। दस दौरान प्रदेश अध्यक्ष असंतुष्टों को साधने का भी प्रयास करेंगे।
अनूपपुर में बिसाहूलाल बनाम बिकाऊलाल को मुद्दा बना रही कांग्रेस जिले की दोनो विजयी सीटों को लेकर भी काफी संवेदनशील बनी हुई है। वह यहां कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती, बावजूद इसके कमलनाथ के 22 मई के प्रस्तावित दौरे के दौरान टिकट के दावेदार जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में हैं। घमासान भाजपा में भी कम नहीं है। अनूपपुर विधानसभा सीट पर पूर्व विधायक रामलाल रौतेल के सक्रिय होने के बाद यहाँ टिकट के लिए संघर्ष तेज हो गया है। टिकट से लेकर अधिकार की जंग तो कोतमा व पुष्पराजगढ़ सहित जिला भाजपा संगठन में लंबे समय से चल रही है। इस अंतकलह पर कैसे काबू पाते हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण
नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...

-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। जिले में गिरते तापमान से पड़ रही ठण्ड एवं शीत लहर के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने जिले के सभ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें