https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 10 मई 2023

नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह का अनूपपुर दो दिवसीय दौरा 15 मई को राजेंद्रग्राम से

अनूपपुर। मध्यप्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष एवं अनूपपुर विधानसभा चुनाव प्रभारी डॉ गोविंद सिंह 15 मई को दो दिवसीय दौरे पर अनूपपुर जिले की तीनों विघानसभा में पहुंचकर ब्लॉक मण्डलम सेक्टर की बैठक लेगें। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर 03 बजे नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह पुष्पराजगढ़ में पहुंचेगें जहां नेता प्रतिपक्ष का स्वागत पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को कर ब्लॉक, मण्डलम सेक्टर की बैठक शामिल होगें। बैठक के बाद पुष्पराजगढ़ से अमरकंटक के लिए प्रस्थान कर रात्रि विश्राम अमरकंटक मे करेंगे। 16 मई को कोतमा में दोपहर 01 बजे बैठक कर वहां से अनूपपुर पहुंचकर ब्लॉक मण्डलम सेक्टर की बैठक में शामिल होगे। बैठक के बाद रेल मार्ग से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह जिले के समस्त कांग्रेस जनों से आयोजित बैठकों में उपस्थित होने की अपील की हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...