https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 31 मई 2023

बैल को बचाने बेकाबू हुई पिकअप घर में घुसी, एक की मौत 10 घायल

अनूपपुर। शहडोल जिले के ब्यौपहारी से एक पिकअप में सवार होकर कुदरगढ़ मन्दिर जा रहें 16 से 20 लोगों सवार थे, राष्ट्रीय राज्य मार्ग में डोला मोड में रेलवे फाटक के पहले अनियंत्रित हो कर सडक किनारे बने घर में घुस गई। जिसके पलटने से एक व्यक्ति की मौके हो गई, घायल हो गयें। तीन व्यक्तियों को चोट ज्यादा होने पर के कारण जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर किया गया हैं। इसके बाद सभी लोग अपने ग्राम रवाना हो गयें।
थाना रामनगर से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक पिकअप में सवार शहडोल जिले के ब्यौहारी से कुदरगढ़ मन्दिर जा रहें थें तभी राष्ट्रीय राज्य मार्ग के डोला मोड में रेलवे फाटक के पहले अनियंत्रित हो कर घर में घुस गई। तभी सामने एक बैल आ गया। जिसे बचाने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर जगदीश केवट के घर से जा टकराई, जिससे वाहन के ऊपर बने केबिन में बैठे 27 वर्षीय अरविंद उर्फ छोटू पुत्र गोविंद कोल की घर पर लगे टीन सीट गले में लगते ही गला कटने से मौका स्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से थाना रामनगर के 100 डायल पुलिस द्वारा बिजुरी अस्पताल ले जाया गया हैं। अन्य 10 लोगों को मामूली चोटें आई हैं जिनका प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य बिजुरी में करने के बाद वापसअपने ग्राम चले गयें। घायलों में घायलों में 35 वर्षीय मोले प्रजापति निवासी ग्राम भमरहा, 38 वर्षीय रामसेवक पटेल ग्राम सकला, 31 वर्षीय मनोज कोल, 50 वर्षीय रामनरेश पटेल, 40 वर्षीय प्रमोद पटेल, 21 वर्षीय पुष्पराज सिंह पटेल, 35 वर्षीय राजकुमार पटेल, 28 वर्षीय भोले पटेल, चालक राजेश पटेल, रामज्ञान पटेल सभी एक शहडोल जिले के ब्यौहारी तहसील के ग्राम अखेतपुर निवासी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...