https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 16 मई 2023

शिकायत: चिटफंड कंपनी दुगुना ब्याज का झांसा दे 45 लाख रुपए की धोखाधड़ी

अनूपपुर। भोले-भाले ग्रामीणों को अपना शिकार बना कर ग्रामीणों के मेहनत की कमाई से चिट फंड कंपनियां लाखों रुपए की ठगी का मामला मंगलवार को जनसुनवाई में आया। जहां कलेक्टर को ग्रामीणों ने एक शिकायत पत्र देते हुए अपने साथ हुए 45 लाख 25 हजार रुपए की धोखाधड़ी पर कार्रवाई की मांग की हैं। ग्रामीणों ने बताया कि रिलायबल क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक अरविंद त्रिपाठी निवासी रीवा की ओर से किया जा रहा था। जिसकी शाखा कोतमा में भी थी। जिसके मैनेजर दीपक त्रिपाठी निवासी चुकान, एजेंट ताराचंद केवट निवासी पौड़ी, एजेंट अरुण शर्मा निवासी अमलाई पयारी, वाल्मीकि मिश्रा निवासी ग्राम भाद, एजेंट मुरलीधर पाठक निवासी भाद ने मोतीलाल केवट निवासी पयारी जो कालरी कर्मचारी था। चिटफंड कंपनी ने कम वर्ष में 2 गुना ब्याज देने का झांसा दिया। मैनेजर एजेंटों ने सांठगांठ कर उनके जीवन भर की जमा पूंजी कंपनी के अलग-अलग प्लान में खून-पसीने की कमाई को छल पूर्वक 20 लाख रुपए की राशि जमा कराई। जमा की गई राशि की समय अवधि पूर्ण होने के बाद आज कई वर्षों से पीड़ित पैसे के लिए दर भटक रहें हैं। कंपनी के संचालकों ने छोटी मोटी रकम देकर अब पैसा देने में आनाकानी कर रहे है। निवेशकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि सोसाइटी के मैनेजर दीपक त्रिपाठी एवं अरुण शर्मा ने 5- 5 लाख रुपए निकालकर अपने खाते में जमा किया गया व यहां तक कि पीड़ित के साथ धोखाधड़ी कर मैनेजर दीपक त्रिपाठी अपने रिश्तेदार वंदना किराना स्टोर बरतराई के खाते में भी 2 लाख रुपए डलवा कर धोखाधड़ी करते हुए रकम ऐंठ लिया गया हैं। जिसकी जानकारी पीड़ित को बैंक के स्टेटमेंट निकलवाने के बाद चला। रकम मांगने पर धमकी दी और कहा कि जहां शिकायत करना है, कर दो हमारे कंपनी का कुछ नहीं होगा। इसी तरह कॉलरी कर्मचारी सेवानिवृत्त श्यामदीन केवट निवासी देवगवां इसी कंपनी में 14 लाख निवेश कराया। समय अवधि पूर्ण होने के बाद 1 लाख 25 हजार रुपए कई किस्तों में देकर बाकी 12 लाख 75 हजार की धोखाधड़ी की गई। सेवानिवृत्त कर्मचारी रामदीन केवट निवासी पडौर सेबी 14 लाख रुपए जमा कराया गया। राशि मांगने पर दुर्व्यवहार कर भगा दिया जाता है। जब पीड़ितों के द्वारा शिकायत की गई तो कंपनी संचालकों के द्वारा 14 लाख रुपए में मात्र 4 लाख 50 हजार रुपए की राशि कई किस्तों में दी जाती है। बाकी 9 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी इनके साथ की गई। वही पीड़ित हरी लाल केवट पिता छोटेलाल केवट निवासी अमलाई पयारी 5 लाख रुपए 2017 में जमा कराया गया था। कंपनी की ओर से एक बांड भी दिया गया। जब समय अवधि पूर्ण होने पर जमा पूंजी मांगी कंपनी संचालक अरविंद त्रिपाठी ,मैनेजर दीपक त्रिपाठी, एजेंट ताराचंद द्वारा कहा गया कि कंपनी तो बंद हो गई। कुछ पैसा खर्च करो तो तुम्हारी स्वयं की राशि किस्तों में दिला दी जाएगी और कंपनी और मेरी शिकायत करोगे तुम्हारा पैसा डूब जाएगा। इस तरह से चिटफंड कंपनी के द्वारा कई अन्य लोगों से भी रुपए की धोखाधड़ी की गई। उन्होंने बताया कि पैसा मांगने पर आजकल पैसे देने की बात कहते हैं। कई माह इधर-उधर दौड़ाया जा रहा पैसा न मिलने के कारण उपभोक्ताओं को अपने परिवार का भरण पोषण एवं बच्ची बच्चों की शादी विवाह तक नहीं कर पा रहे हैं शिकायत कर्ताओं को जीवन भर के खून पसीने की कमाई को छल पूर्वक निवेश कराकर वापस नही किया गया। ऐसे करते थे धोखाधड़ी चिटफंड कंपनी के द्वारा पहले शासकीय सेवा में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जाल में फंसा जाता था। उन्हें पेंशन प्लान व अन्य तरीके प्लान का झांसा दिया जाता था। जिसमें लाखों रुपए जमा कराने के बाद अगले महीने ही उन्हें 10 से 15 हजार रुपए पेंशन देने लगते थे। जब पीड़ितों के खाते में 10 से 15 हजार रुपए आने लगे तो इस तरह से अन्य लोग भी इसके झांसे में आने लगते थे। और उन्हें 3 से 4 माह पेंशन देकर बंद कर दिया जाता था। 79 आवेदकों ने सुनाई समस्याक मंगलवार को साप्ताहिक जनसुनवाई में कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को 79 लोगों ने अपनी समस्याभ सुना निराकरण का अग्रह किया। ग्राम पोस्ट खाम्हीडोल थाना जैतपुर के पुष्पराज सिंह ने अनुकम्पा नियुक्ति दिलाए जाने, ग्राम जरियारी थाना जैतहरी के कौशल सिंह गोंड़ ने उनके पिता को जबरदस्ती नषे की हालत में रखकर मकान की रजिस्ट्री करा लिए जाने, जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत औढ़ेरा के सरपंच और सचिव ने ग्राम पंचायत औढ़ेरा के सचिव को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने, ग्राम बरतराई तहसील कोतमा के अच्छेलाल सेन ने उनके नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में दबंगों द्वारा अवरोध एवं व्यवधान किए जाने, ग्राम पोस्ट पिपरिया के दयाशंकर पटेल ने पानी गिर जाने से गेहूं की फसल नष्ट होने पर आर्थिक सहायता दिलाए जाने, ग्राम हवेली तहसील पुष्पराजगढ़ के कृषक नर्वद सिंह ने सेवा सहकारी समिति मर्या. राजेन्द्रग्राम में विक्रय किए गए धान की राशि दिलाए जाने, शासकीय उ.मा.वि. अमलाई कालरी के सेवानिवृत्त प्राचार्य रामभवन प्रसाद ने पी.पी.ओ./जी.पी.ओ. जारी कराने, ग्राम बरबसपुर के श्रवण कुमार तिवारी ने ग्राम पंचायत खांड़ा में दिए गए सीमेन्ट एवं अन्य सामग्री का भुगतान न होने के संबंध में आवेदन दिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...