https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 18 मई 2023

ग्रामीणों ने वाहनों को रोका छुड़ाने पहुंचे तहसीलदा,क्रेशरों से निकलते भारी वाहनों से जर्जर होती सड़के

कहां- इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं एसडीओ की जांच रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई अनूपपुर। भार से अधिक जिले की सडकों में दौड़ रहें भारी वाहनों (हाईवा) ने दुर्दशा कर रखा हैं, सड़कों का बुराहाल हैं प्रशासन की मौन स्वीाकृत से ग्रमीण परेशान हैं, शिकासत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों को सड़क पर उतरना कर चक्काजाम कर भारी वाहनों को रोक दिया। यह सब वाहन एक ही ठेकेदार जेठू के क्रेशर के थे जिसे रोकने के बाद प्रशासन हरकत में आया और सूचना मिलते ही आनन-फानन में अधिकारी पहुंचकर भारी वाहनों का निरिक्षण करने के उपरांत जाने दिया गया। पुष्पराजगढ़ के ताली-दोनिया पंचायत समेत आसपास के इलाकों की, जहां क्रेशर से ओवरलोड ट्रक फुल रफ्तार से निकलते हैं, जिसमें आसपास के लोगों पर हमेशा खतरा मंडराता रहता है. इतना ही नहीं ये ओवरलोड डंपर सड़कों को जर्जर बना दिए हैं, जिसपर न विभाग के अधिकारी और न ही कोई जिम्मेदार इस ओर ध्यान देता है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश था जिसे लेकर गुरूवार को जेठू के क्रेशर के डंफरों से परेशान सरपंच और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर भारी वाहनों (ट्रकों) को रोकने के बाद जांच आधिकारी नायाब तहसीलदार रामाधार अहिरवार से पूछा तो उन्होंने कहा कि ओवरलोड़िंग समेत कई शिकायतें को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर वाहनों को रोक लिया था, उनकी जिद पर जांच की गई हैं और जल्द एसडीओ को जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। क्रेसर का नाप-जोख कर लिया गया है, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं एसडीओ ही जांच रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई करेंगे। नहीं होती कार्रवाई ग्राम अमगवां, लपटी, जामकछाऱ, बटकी, दोनिया, ताली, बसही भरनी, पमरा, बिजौरी समेत इलाके के सड़कों पर भारी वाहनों गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रहें हैं, शिकायतों के बाद भी अधिकारी कभी कार्रवाई नहीं करतें सड़कें दबने लगी हैं, दिन रात ओवरलोड गाड़ियां दौड़ रही हैं, जिसमें तकरीबन 6 से 7 क्रेशरों की गाड़ियां शामिल हैं। ग्राम पंचायत ताली सरपंच चंद्रभान सिंह ने बताया कि आज गुरूवार को भारी वाहनों को रोका गया था, जिसके बाद तहसीलदार आए थे हमारे सामने डंपऱों की जांच की गई, जिसमें अधिकारी ने कहा कि डंपऱों के डिटेल ले लिए हैं नाप-जोख भी कर लिए हैं जल्द जांचकर जुर्माने की कार्रवाई करेंगे, इस आश्वासन के बाद डंपरों को छोड़ा गया। ग्राम दोनिया सरपंच जोगवती परस्ते, लपटी सरपंच जवाहर सिंह, अमगंवा सरपंच चैन सिंह धुर्वे और युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सिंह परस्ते समेत ग्राम के समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति में वाहनों को रोककर जांच की गई, जिसमें अवैध तरीके से ओवरलोडिंग पाया गया जिसकी जांच नायाब तहसीलदार द्वारा की गई। सरपंचों ने पंचनामा बनाया जिसमे लिखा कि आग नागरिकों के द्वारा ओवरलोड गाड़ियों को सड़क खराब होने की वजह से रोका गया, जिसमें गाड़ी चालक का नाम शंकर सिंह, डंपर की गाड़ी नंबर CG10 1229, वहीं दूसरी गाड़ी CG1OR 1231, तीसरी गाड़ी के चालक गणेश यादव CG 31 A 3699, चौथी गाड़ी का नंबर CG 31 A 3690 इसका चालक अमृत सिंह वहीं पांचवी गाड़ी MP-65 H 0289 को रोका गया था, जिसका चालक संतोष कुमार हैं। सरपंचों और ग्रामीणों ने बताया कि ओवरलोड सभी गाड़ियां जेठू के क्रेशर की थीं, जो आते जाते रातो दिन तेज रफ्तार और लाउडस्पीकर लगाकर सड़कों पर चलती हैं, जिससे लोगों को खासी परेशानी होती हैं। ग्रामीणों ने कहा कि दोबारा गाड़ियां ओवरलोड वाहन चलेंगे तो फिर चक्काजाम करेंगे। सरस्वती माइनिंग स्टोन क्रेशर और सरस्वती मिनरल्स स्टोन क्रेशर के मालिक जेठू इस क्षेत्र के सबसे बड़ा माफिया हैं। क्रेशर और पत्थर खदानों का ग्रामीण और सरपंच सब विरोध करते हैं लेकिन होता कुछ भी नहीं है। ग्राम पंचायत अमगवां सरपंच चैन सिंह धुर्वे, ग्राम पंचायत लपटी सरपंच जवाहर सिंह पाटले, ग्राम पंचायत दोनिया सरपंच जोगवती सिंह, ग्राम पंचायत ताली सरपंच चंद्रभान सिंह और ग्राम पंचायत पमरा के सरपंच कलशिया बाई इसका विरोध जता रहें किन्तु प्रशासन कार्यवाई के नाम पर खानापूर्ति करते हैं। ज्ञात हो कि पुष्पराजगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह पर क्रेशर चल रहे हैं, जिसके लिए जमीन से पत्थर निकालने के लिए खदान भी खोदे गए हैं जहां से रोजाना भारी मात्रा में बोल्डर पत्थर निकाले जा रहे हैं जिन्हें क्रेशर तक ले जाने ट्रैक्टर और डंपर का इस्तेमाल किया जाता हैं वाहनों में क्षमता से अधिक भरकर डंपर, ट्रक और ट्रैक्टर निकलते हैं, बावजूद इसके कार्रवाई नहीं होती है कभी कभार ही एक-दो ट्रेक्टर, डंपरों को पकड़कर थाने में खड़ा कर दिया जाता हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...