https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 26 मई 2023

वृद्ध महिला की हत्या पर 30 हजार का इनाम घोषित

अनूपपुर। थाना भालूमाडा अंतर्गत वृद्ध महिला की परासी के जंगल तरफ धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई। अपराध की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल द्वारा अज्ञात आरोपितों की गिरफ्तारी हेतु ₹30000 नगद इनाम की उद्घोषणा की है। पुलिस की जानकारी के अनुसार थाना भालूमाडा में 26 मई को फरियादी रामायण दास पुत्र स्वर्गीय बालकरण चौधरी निवासी छलका टोला छोहरी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा इसकी मां जमंत्रु बाई की परासी के जंगल तरफ धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने अपराध की धारा 302 भारतीय दंड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। वही अपराध की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डी.सी.सागर ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹30000 नगद इनाम की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...