https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 11 मई 2023

समय सीमा में सेवाएं प्रदान न करने पर 7 लोक सेवकों पर लगा जुर्माना

अनूपपुर। म.प्र. लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में आवेदकों को सेवाएं प्रदाय ना करने पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गुरूवार को 7 लोक सेवकों पर जुर्माना लगाया हैं। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी कोतमा प्रदीप कुमार झारिया पर 500 रुपये, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बीरेन्द्रमणी मिश्रा पर 1500 रुपये, जनपद पंचायत कोतमा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कृष्ण कुमार सोनी पर 1000 रुपये, नगर परिषद जैतहरी के मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेन्द्र सिंह पर 1000 रुपये, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत उमनिया के सचिव बनवारीलाल पर 500 रुपये, नजूल अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर अंजली द्विवेदी पर 1000 रुपये, तहसील अनूपपुर वृत्त पसान के नायब तहसीलदार आदित्य द्विवेदी पर 1500 रुपये की शास्ति अधिरोपित किया है। कलेक्टर ने आदेश में कहा हैं कि जुर्माने की राशि रेडक्रसा में जमा कर पावती जिला कार्यालय में जमा करा सूचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...